सवाल
मेरी उम्र 23 साल है. बचपन से ही मेरा रंग सांवला है जिसकारण मुझे कहीं आनेजाने में शर्म आती है. मुझे रंग साफ करने का कोई तरीका बताएं?
जवाब
आप सब से पहले तो अपने मन से इस हीनभावना को निकालदें कि आप का रंग काला है और अपने अंदर आत्मविश्वास लाएं. कुदरती सांवलेपन में बहुत ज्यादा फर्क तो नहीं लाया जा सकता
मगर कुछ उपचार करने से त्वचा के रंग को हलका जरूर किया जा सकता है.आप किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर स्किन लाइटनिंग की सिटिंग ले सकती हैं. इस के अलावा घरेलू उपाय केतौर पर उबटन लगा सकती हैं जिसेबनाने के लिए चावल का मोटा पिसा आटा, चने की दाल का आटा और मुलतानी मिट्टी समान मात्रा में मिला लें. अब इस में चुटकीभर हलदी डालें और कच्चे पपीते के गूदे को मिला कर अपने चेहरे पर मालिश करें.कच्चे पपीते में पपिननामक ऐंजाइम रहता है जो रंग को साफ करता है. ऐसा 1 महीने तक रोजाना करने से रंग में जरूर फर्क आएगा. रोज नारियल पानी या औरेंज जूस पीने से भी रंग काफी हद तक साफ होता है.
कच्चे पपीते में पपिननामक ऐंजाइम रहता है जो रंग को साफ करता है. ऐसा 1 महीने तक रोजाना करने से रंग में जरूर फर्क आएगा. रोज नारियल पानी या औरेंज जूस पीने से भी रंग काफी हद तक साफ होता है.
-समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.