सवाल

मेरी उम्र 30 साल है और मेरे हाथों में फाइन लाइंस दिखने लगी हैं जो मुझे अच्छी नहीं लगती. कोई उपाय बताएं?

जवाब

हाथों को धोने के बाद हमेशा कोई मौइस्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं. अगर ऐसा लगातार करती रहेंगी तो लाइंस नहीं आती. रात को सोने से पहले किसी औयल से हलकी मसाज करें. हो सके तो किसी ऐरोमेटिक औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. फाइन लाइंस के लिए एक पैक बता रहे हैं जिसे आप हफ्ते में 2 बार लगाएंगी तो फाइन लाइंस कुछ कम जरूर होंगी. 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में 1/2 चम्मच कौफी पाउडर मिलाएं. थोड़ा सा हनी डालें और रोजवाटर से उस का पेस्ट बना लें. इसे हाथों पर लगा लें. 1/2 घंटा बाद धो लें. इस पैक से फाइन लाइंस में काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें...

मुझे कुछ दिन पहले हाथों के नाखूनों में फंगल इन्फैक्शन हो गया था. उस के बाद मेरे नेल्स अच्छे से नहीं बढ़ते. हमेशा टूटते रहते हैं. देखने में भी शेप सुंदर नहीं आती. बताएं क्या करूं?

जवाब

अगर फंगल इन्फैक्शन खत्म हो गया हो तब ही उस के ऊपर कुछ काम करने की जरूरत है. जब नेल्स की शेप सही नहीं आती तो हलके गरम औलिव औयल से उन पर रोज मसाज करें. एक सुंदर शेप बनाएं और फाइल कर के रखें. आप चाहें तो नेल ऐक्सटैंशन के द्वारा एक बार लंबे नेल्स करने से खूबसूरत हो जाएंगे. उन पर चाहें तो परमानैंट नेल पौलिश भी लगा सकती हैं. जब भी नेल्स बढ़ें तो रिफिलिंग करा सकती हैं. इस से नेल्स हमेशा लंबे व खूबसूरत दिखाई देंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...