सवाल
मेरे होंठ बहुत छोटे हैं और मुझे पाउटेड लिप्स पसंद हैं. मैं क्या करूं?
जवाब
आप 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल में 1/2 चम्मच कोकोनट औयल डालें. अब 1/2 चम्मच चीनी भी मिक्स कर लें. बहुत ही सौफ्ट ब्रश से अपने होंठों के ऊपर मसाज करें. कुछ ही मिनटों में आप के होंठ पाउटेड नजर आने लग जाएंगे. छोटे लिप्स को जनरली बड़ा करने के लिए आप परमानैंट लिपस्टिक लगवा सकती हैं. इस से आप के होंठ हमेशा बड़े और खूबसूरत नजर आएंगे और साथ में गुलाबी रंग के भी दिखेंगे.
ये भी पढ़ें…
मेरे चेहरे पर छोटेछोटे ओपन पोर्स हैं जिस से मेकअप करना बहुत खराब लगता है. मेकअप उन के अंदर चला जाता है जो बहुत खराब दिखाई देता है. कोई उपाय बताएं?
ओपन पोर्स को कम करने के लिए हफ्ते में 1 बार इस पैक को लगाएं जिस से आप को फायदा होगा. आप 2 बड़े चम्मच हलका गरम पानी लें. उस में एक डिस्प्रिन की गोली डाल दें और 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा मिला लें. इस पैक को फेस पर लगा कर
1/2 घंटा रखें और फिर धो लें. ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से 2-3 महीने में आप को रिजल्ट नजर आने लग जाएगा. हर रात को विटामिन ई का कैप्सूल फोड़ कर उस से हलकी मसाज करें. इस से भी फायदा होगा. अगर इस से फायदा न हो तो किसी अच्छे क्लीनिक में जा कर लेजर×यंग स्किन मास्क की फिटिंग लें. इलास्टिन मास्क भी पोर्स को कम करने में फायदा देता है. उसे अप्लाई कर सकती हैं.
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.
स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.