सवाल
मैं 22 साल की कामकाजी युवती हूं. स्लीवलैस कपड़े पहनने के कारण मुझे अंडरआम्स के बाल जल्दीजल्दी साफ करने पड़ते हैं, जिस के लिए मैं लेडीज रेजर यूज करती हूं. पर इस से वह हिस्सा काला होता जा रहा है और बाल भी मोटे होते जा रहे हैं. क्या करूं?
जवाब
रेजर के नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ और सख्त और स्किन भी काली हो जाती है. इसलिए रेजर का यूज टोटली बंद कर दें. इन बालों से नजात पाने के लिए वैक्सिंग कर सकती हैं. सही यही है कि पल्स लाइट ट्रीटमैंट (लेजर) ले लें. यह एक इटैलियन टैक्नीक है जो अनचाहे बालों को साफ करने का सब से तेज और सुरक्षित समाधान है. लेजर अंडरआर्म्स के बालों पर ज्यादा असरदार होती है. इसी कारण इस की कुछ ही सिटिंग लेने से बाल खत्म होने लग जाते हैं.
काले अंडरआर्म्स पर आप ब्लीच के जरीए भी उन्हें हलका कर सकती हैं. पर एक बात का खयाल रखें कि ब्लीच और वैक्सिंग कभी भी साथसाथ न करवाएं. घरेलू उपचार के तौर पर कच्चे पपीते के टुकड़े को अंडरआर्म्स में रब करें. इस के साथ ही चाहें तो स्क्रब भी कर सकती हैं. इस के लिए ऐलोवेरा जैल में चंदन पाउडर, अखरोट का पाउडर और थोड़ी खसखस मिला लें. इस से अपने अंडरआर्म्स में स्क्रब करें. रंग में जरूर फर्क नजर आएगा.
-समस्याओं के समाधान
ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.