सवाल-

मेरे बाल बहुत कर्ली हैं. उन्हें स्थाई सीधा करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

बालों में रोज गरम तेल लगाने से वे बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं और साथ ही उन में नमी भी बनी रहती है. गरम तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. नारियल तेल, औलिव औयल या फिर बादाम तेल का इस्तेमाल करें. तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं.तेल को हलका गरमकर बालों पर लगा कर हलके हाथों से मसाज करें. 15 से 20 मिनट तक मसाज करना फायदेमंद रहेगा. बालों को फुल लैंथ कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां बालों की उलझन सुलझ जाएगी, वहीं धोने के दौरान भी वे कम टूटेंगे.कंघी करने के बाद हलके गरम पानी में तौलिया डुबो कर बालों पर बांध लें. इस से तेल बालों की जड़ों तक पहुंचेगा. करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. उस के बाद जब बाल हलके गीले हों तभी कंघी कर लें. बाल जल्दी सीधे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 

आजकल कर्ली बाल काफी ट्रेंड में है. बौलिवुड की कई मशहूर ऐक्ट्रेसेस भी खूबसूरत कर्ल्स  में नजर आ रही हैं. कर्ली बाल देखने में तो काफी आकर्षक लगते हैं लेकिन इनका देखभाल करना भी बेहद मुश्किल होता है. तो चलिए आपको बताते हैं, कर्ली बाल की देखभाल करने के टिप्स. इससे आप आसानी से कर्ली बाल को मैनेज कर सकती है.

ऐसे करें कर्ली बालों की देखभाल

  1. बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें. बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल यूज करें. सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं.

2. कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें. इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें. आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...