सवाल

बालों में कलर करवाने से पूरा लुक गौर्जियस नजर आता है. यही सोच कर मैं ने 2 महीने पहले अपने बालों में कलर करवाया था पर अब मुझे कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा?

जवाब

हेयर कलर का असली लुक तभी आता है जब वह आप की स्किन टोन के मुताबिक हो. यदि आप की रंगत गोरी है तो आप ब्लौंड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के अलावा गोरेपन पर कौपर और लाल रंग की हाइलाइटिंग बहुत अच्छी लगती है यदि आप गेहुएं रंग की हैं तो आप कौपर कलर की हाइलाइटिंग करवा सकती हैं या फिर महोगनी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें...

मेरी उम्र 25 साल है. मेरी समस्या यह है कि मेरे होंठ बहुत काले हो गए हैं. मेरे चेहरे का रंग काफी साफ है जिस से लिप्स और भी ज्यादा काले नजर आते हैं और देखने में बहुत बुरे लगते हैं. कोई उपाय बताएं?

जवाब

होंठों के कालेपन के कई कारण हो सकते हैं. सब से पहले तो आप अपने आहार को पौष्टिक और संतुलित बनाएं. दूध और दूध से बने खाद्यपदार्थों, फलों और हरी सब्जियों का सेवन करें. अगर लिपस्टिक न लगाती हों तो धूप की हानिकारक किरणों से बचाव के लिए किसी अच्छे किस्म के लिप गार्ड का इस्तेमाल करें. अगर आप नियमित रूप से लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो उसे रोज रात को क्लीन जरूर करें. होंठों पर लिपस्टिक के अंश रहने से होंठ काले पड़ जाते हैं.

इस के साथ ही हमेशा अच्छी किस्म की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. होंठों के कालेपन का एक कारण अधिक धूम्रपान भी हो सकता है. अगर ऐसा है तो इस खराब आदत को छोड़ दें. काले होंठों के लिए आप मलाई में शहद व केसर मिला कर इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और हलकी मालिश करें या फिर थोड़ी सी मलाई में गुलाब की पत्तियां और ग्लिसरीन मिला कर भी लगा सकती हैं. 1 घंटे बाद धो कर लिप गार्ड लगा लें. आप किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक से परमानैंट लिप कलर भी करवा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...