Love and Trust : अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल-

मैं 18 वर्षीय हूं. अविवाहित अपनी सगी बड़ी बहन की 17 वर्षीय लड़की से प्यार करता हूं. जो रिश्ते में भांजी लगती है. हम दोनों ही यह जानते हैं कि हमारी शादी किसी भी हालत में नहीं हो सकती पर क्या करें, दिल के हाथों मजबूर हैं. कृपा कर के कोई रास्ता बताएं कि हमारे बीच की दूरी बढ़ जाए, ऐसी स्थिति में मुझ में हीन भावना भी आ गई है, क्या करूं?

जवाब-

आप जिस आयु में हैं उस में इस तरह के रिश्ते विपरीत सैक्स के प्रति आकर्षण की वजह से बनते हैं. आप शायद यह भी जानते हैं कि अकसर संयुक्त परिवार में चचेरे भाईबहनों तक में प्रेम के रिश्ते कायम हो जाते हैं. इस के लिए आप को अपने अंदर की हानभावना को निकाल कर मनोबल बढ़ाना होगा. बल्कि आने वाले समय में आप एक तो भांजी के साथ एकांत के अवसर ही न आने दें, बहन के घर भी जाना कम कर दें. इस तरह के कठोर फैसले आप को खुद ही लेने होंगे. आप की भांजी रिश्ते में आप की बेटी जैसी है. बेशक आप दोनों के बीच उम्र की समानता है फिर भी इस चाहत को एक बीता अध्याय समझ कर भूल जाएं.

ये भी पढ़ें- 

कहते हैं हर रिश्ते की अहमियत उस से दूर हो कर ही पता चलती है और यह भी सही है कि उस की हकीकत भी दूरी से ही सामने आती है. कुछ ऐसा ही तो हुआ था नीतू के साथ. नीतू और आकाश एकदूसरे से सीए की कोचिंग क्लास में मिले थे.

घर से आधे घंटे की दूरी पर कोचिंग क्लास थी जहां जाने का नीतू का कभी मन नहीं करता था लेकिन जब से वह आकाश से मिली थी तब से तो कोचिंग क्लास ही उस की फेवरेट क्लास हो गई थी.

नीतू और आकाश दोनों ने ही अपनी ग्रैजुएशन खत्म कर ली थी. वे जब मिले तो पहले दोस्ती हुई आपस में और फिर प्यार. आकाश नीतू के लिए तारीफों की झडि़यां लगा देता और नीतू चहक उठती.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...