सवाल-
मेरी उम्र 30 साल है. मेरी शादी को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं कंसीव नहीं कर पारही हूं. मुझे स्मोकिंग की भी आदत है. क्या मैं आईवीएफ तकनीक की मदद से मां बन सकती हूं?
जवाब-
आप को कंसीव करना है तो स्मोकिंग को पूरीतरह छोड़ना होगा. यदि आप के पति भी स्मोकिंग करते हैं तो उन्हें भी इस आदत को छोड़ने को कहें.आप की उम्र भी अधिक है, इसलिए जल्दी गर्भधारण करना जरूरी है. इस के लिए आप आईवीएफ की मदद ले सकती हैं. यह आप के लिए बिलकुल सुरक्षित तकनीक है.
ये भी पढ़ें-
डौ. अर्चना धवन बजाज बांझपन उपचार और आईवीएफ के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में एमबीबीएस, डीजीओ, डीएनबी और एमएनएएस की डिग्रियां हासिल करने के बाद उन्होंने यूके स्थित नॉटिंघम विश्वविद्यालय से मेडिकल रिप्रोडक्टिव टेक्नोलौजी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. वे हैचिंग, वीर्य भू्रण के संरक्षण, ओवरियन कौर्टिकल पैच, क्लीवेज स्टेज भ्रूण पर ब्लास्टमोर बायोप्सी और ब्लास्टक्रिस्ट की अग्रणी विशेषज्ञ हैं. दिल्ली में नर्चर आईवी क्लिनिक की निदेशक के तौर पर काम करते हुए डौ. बजाज ने स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एक परामर्शदाता, प्रसूति विशेषज्ञ और फर्टिलिटी एंड आईवीएफ विशेषज्ञ के तौर पर विशेष ख्याति पायी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- पैंसठ की उम्र में भी मां बनना संभव