सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. 2 साल पहले मेरे पैर में मोच आ गई थी, जो कुछ दिनों में ठीक भी हो गई. लेकिन ठंड के मौसम में मु झे उसी जगह पर दर्द होता है, जिस के कारण चलने में तकलीफ होती है. यह दर्द कैसे ठीक होगा?

जवाब-

कई बार मोच देखने में हलकी लगती है, लेकिन अंदर से वह काफी गंभीर होती है. आप की बात से साफ जाहिर होता है कि आप के पैर में अंदरूनी चोट है, जो ठीक नहीं हुई है. ठंड में हड्डियां और जोड़ कमजोर पड़ जाते हैं, जिस से हड्डियों की समस्याएं होती हैं और फिर दर्द होने लगती है. चोट ठंड से प्रभावित होती है, जिस से दर्द होता है. आप की समस्या सामान्य नहीं है, इसलिए इसे तुरंत मैडिकल ट्रीटमैंट की आवश्यकता है. दर्द से छुटकारा पाने के लिए हड्डी के किसी अच्छे डाक्टर से संपर्क करें. इस के अलावा दर्द वाली जगह की सिंकाई करें. उसे ठंड से बचा कर रखने में दर्द से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

फरीदाबाद, हरियाणा के एशियन इंस्टिट्यूट औफ मैडिकल साइंसैस के सीनियर कंसल्टैंट और और्थोपैडिक्स विभाग के प्रमुख डा. मृणाल शर्मा का कहना है कि युवतियों को समस्याओं पर गौर करना चाहिए ताकि वे स्वस्थ जिंदगी जी सकें.

मीनोपौज की मार

आमतौर पर दुनियाभर में महिलाओं को मीनोपौज 45 से 55 वर्ष की उम्र में होता है, लेकिन हाल ही में द इंस्टिट्यूट फौर सोशल ऐंड इकोनौमिक चेंज के सर्वे से पता चला है कि करीब 4 फीसदी भारतीय महिलाओं को मीनोपौज 29 से 34 साल की उम्र में ही हो जाता है, वहीं जीवनशैली मेें बदलाव के चलते 35 से 39 साल के बीच की महिलाओं का आंकड़ा 8 फीसदी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...