सवाल-
क्या तुलसी का इस्तेमाल रंगरूप निखारने के लिए किया जा सकता है?
जवाब-
तुलसी एक जड़ीबूटी है, जिस का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. तुलसी में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं. इस के इस्तेमाल से किसी भी तरह के साइड इफैक्ट का खतरा नहीं होता है.
तुलसी और नीम के पत्तों को पीस कर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस में शहद की कुछ बूंदें मिला लें. पेस्ट को पिंपल्स पर लगा कर सूखने दें. कुछ दिन यह उपाय करने पर पिंपल्स दूर हो जाएंगे.
अगर आप के सिर में रूसी है तो तुलसी के पत्तों का पेस्ट बना लें. फिर इसे आंवले के पाउडर के साथ मिला कर स्कैल्प में लगाएं. कुछ देर बाद बालों को धो लें. इस के अलावा आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल कर भी प्रयोग में ला सकती हैं. दांतों में पीलापन आ जाना एक आम समस्या है. आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों को सुखा कर पाउडर बना इस से मंजन करें. इस के अलावा संतरे के छिलकों के साथ पीस कर पेस्ट भी बना सकती हैं. इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से पायरिया की शिकायत भी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें- ज्यादा पसीना आने से पैरों से बदबू आने लगती है?
तुलसी एक जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल रूप-रंग निखारने के लिए भी किया जा सकता है? तुलसी में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक हैं.