सवाल-
मैं 22 साल की युवती हूं और एक कंपनी में काम करती हूं. मेरी सगाई हो चुकी है और 2-3 माह बाद शादी भी हो जाएगी. मेरी परेशानी मैं खुद हूं क्योंकि मुझ में सैक्स को ले कर जरा भी दिलचस्पी नहीं है. ऐसा इसलिए भी है कि काफी पहले दूर के एक रिश्तेदार ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी और तभी से मुझे इस से विरक्ति हो गई है. समझ नहीं आता क्या करूं? कृपया उचित सलाह दें?
जवाब-
अपने साथ हुए जबरदस्ती को आप को छिपाना नहीं चाहिए था, क्योंकि इस से ऐसे लोगों को अपराध करने का बढ़ावा मिलता है.
रही बात उस घटना को याद कर सैक्स संबंध को ले कर विरक्ति होना, तो यह आप की मानसिक व्यथा को ले कर हुआ है. आप अंदर ही अंदर घुटती रही होंगी और मानसिक रोग जड़ें जमा चुका होगा.
अब जबकि आप की शादी होने वाली है तो बेहतर है कि इस मनोदशा से बाहर निकलें और अपने भविष्य को ले कर सजग रहें.
आप चाहें तो किसी मनोचिकित्सक से भी परामर्श ले सकती हैं. उचित सलाह व चिकित्सा के अभाव में व्यक्ति हीन भावना और डिप्रैशन का भी शिकार हो जाता है.
हां, शादी के बाद इस घटना का जिक्र पति से न करना ही अच्छा है. अगर आप चाहती हैं कि पिछली बातों को भूल कर नई जिंदगी की शुरूआत करी जाए तो मन से वहम निकाल दें.
शादी के बाद पति का सान्निध्य आप को अच्छा लगने लगेगा और आप भी आम महिलाओं की तरह सुखद दांपत्य जीवबिताने लगेंगी.
ये भी पढ़ें-
अगर आप अपने पार्टनर को काफी समय से सेक्स के लिए न कह रही हैं, तो यह चिंता का विषय हो सकता है. ये भी संभव है कि आपका पार्टनर सेक्स के प्रति आपका रुझान न होने की समस्या से परेशान हो. इसे यौन अक्षमता भी कहा जाता है. इस शब्द का उपयोग किसी ऐसे व्यक्ति को परिभाषित करने के लिए किया जाता है जो अपने साथी को सेक्स के दौरान सहयोग नहीं करता. महिलाओं में एफएसडी होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे सेक्स के दौरान दर्द या मनोवैज्ञानिक कारण. ज्यादातर मामलों में, हालांकि, एफएसडी को मनोवैज्ञानिक कारणों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इस परिदृश्य में, महिलाओं के लिए किसी पेशेवर से मदद लेना महत्वपूर्ण होता है. डौ. अनुप धीर ने एफएसडी के निम्न मुख्य कारण बताएं हैं-