सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. मैं हमेशा हर्बल ब्लीच इस्तेमाल करती हूं. कुछ दिन पहले मैं ने औक्सी ब्लीच इस्तेमाल किया था जिस से मेरे फेस पर बहुत जलन हो रही है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

हर्बल ब्लीच में कोई कैमिकल नहीं होता. इसलिए उसे इस्तेमाल करते वक्त आप को परेशानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन औक्सी ब्लीच में कैमिकल होते हैं. हो सकता है कि उस के अंदर मौजूद कैमिकल आप की स्किन के लिए सूट न कर रहा हो, इसलिए आप को उस से जलन हो रही है. अत: आप हमेशा हर्बल ब्लीच ही इस्तेमाल करें. वैसे तो हमें किसी हर्ब से भी ऐलर्जी हो सकती है. कभीकभी नीबू या खीरे से भी किसी को ऐलर्जी हो जाती है.

मगर जो चीज आप को हमेशा सूट कर रही हो उसे बदलना नहीं चाहिए. औक्सी ब्लीच की खासीयत सुनने के बाद जरूर इच्छा होती है कि इसे इस्तेमाल कर के देखें. मगर जो चीज आप को सूट करती हो उस को न ही बदलें तो अच्छा रहता है. अगर किसी भी चीज से ऐलर्जी हो जाए तो उस वक्त दही में कुटी हुई बर्फ मिला कर चेहरे पर मसाज कर लें. इस से जलन खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

गोरी रंगत, स्मूद और ईवनटोन स्किन हर महिला की चाहत होती है और इसे पाने का ब्लीचिंग सब से कौमन ब्यूटी ट्रीटमैंट होता है, क्योंकि इस के इस्तेमाल से फेशियल हेयर का रंग हलका हो जाता है, जिस से वे दिखाई नहीं देते और त्वचा भी गोरी व सुंदर नजर आती है. आज मार्केट में कई तरह के ब्लीच उपलब्ध हैं. ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले जानिए कुछ अहम बातें:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...