सवाल-

मेरी उम्र 32 साल है. मैं ने कभी अपर लिप्स नहीं बनवाए. इसे बनवाने का सब से सही तरीका क्या है?

जवाब-

लिप हेयर को हटाना थोड़ा दर्दनाक होता है लेकिन इन्हें हटाना भी बहुत जरूरी है. अगर आप को भी अपरलिप कराते समय तेज दर्द महसूस होता है तो आप कुछ घरेलू तरीके भी अपना सकती हैं. 2 नीबू के रस को निचोड़ कर उस में थोड़ा पानी और थोड़ी चीनी मिला लें. इस पेस्ट को तब तक मिलाएं जब तक कि पेस्ट पतला न हो जाएं. अब तैयार किए गए पेस्ट को अपने होंठों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं. 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- ब्लडप्रैशर कंट्रोल करने के लिए क्या करना चाहिए?

अपरलिप्स से छुटकारा...

इसके लिए लेजर भी करा सकती हैं. लेजर बालों को उन की जड़ों से उखाड़ता है और 1 साल या अधिक समय तक दोबारा बढ़ने से रोकता है. लेजर सेशन में 5 मिनट के अंदर पूरा हो जाता है. आप को केवल ऐसा महसूस होगा कि आप के चेहरे पर एक रबर बैंड लगाया गया है (हालांकि आप इससे अच्छा महसूस नहीं करेंगी, लेकिन आप को कोई दर्द नहीं होगा). लेजर कराना थोड़ा महंगा है. वहीं ज्यादातर महिलाओं को 6 सेशन कराने की जरूरत पड़ती है.

वैक्सिंग...

कुछ सप्ताह छुटकारा पाने के लिए इसके लिए वैक्सिंग करा सकती हैं. आईब्रोज के उलट चेहरे के इस हिस्से पर घर में भी वैक्सिंग कर सकती हैं. लेकिन कम तापमान वाली किट का इस्तेमाल करें, क्योंकि शरीर के अन्य हिस्सों के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला वैक्स आप के चेहरे को जला सकता है. तीन अलग- अलग हस्सों में वैक्सिंग करें (बायीं ओर, दायीं ओर और बीच में). वैक्स को नाक के नीचे से नीचे की तरफ फैलाएं. जब इसे हटाएं तो वैक्स स्ट्रिप को ऊपर की ओर खीचें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...