सवाल-

मेरे नेल्स काफी पीले हो गए हैं , जिस कारण मुझे इन पर हमेशा नेलपेंट लगाकर रखना पड़ता है. मुझे बताएं कि कैसे इस समस्या से निजात पाया जा सकता है?

जवाब-

कई बार नाखूनों का पीला पड़ना हमारी पूरी हैल्थ को भी दर्शाता है. कई गंभीर बीमारियों जैसे थाईरोएड , डाईबिटिज , लंग प्रोब्लम आदि के कारण धीरेधीरे हमारे नाखून पीले पड़ने लगते हैं, जिससे हम अनजान होते हैं. लेकिन अगर लक्षण गंभीर दिखें तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं, ताकि बीमारी और न बड़े.  लेकिन कई बार  नेल पौलिश व नेल रिमूवर की एलर्जी व फंगल इंफेक्शन के कारण भी नाखूनों  का रंग बदलने के कारण वे पीले दिखाई देने लगते हैं. जो न सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं बल्कि न चाहते हुए भी आपको हर समय नाखूनों को रंगने की जरूरत होती है. ऐसे में जरूरत  है समय रहते इसके समाधान की. ताकि नाखूनों को पीला होने से रोका जा सके.

अगर आपके नाखूनों पर कॉस्मेटिक्स जैसे नेल पौलिश व रिमूवर के इस्तेमाल के कारण एलर्जी हुई है तो आप इन उपायों को करके पीले नाखूनों की समस्या से निजात पा सकती  हैं.

- अनेक शोधों में यह साबित हुआ है कि अगर बैक्टीरिया इंफेक्शन या फंगस के कारण आपके नेल्स  पीले पड़ने लगते हैं , तो टी ट्री आयल इसमें बड़े काम का साबित होता है. क्योंकि ये फंगस को आगे बढ़ने से रोकने में सक्षम जो होता  है, जिससे धीरेधीरे नेल्स से पीलापन कम होने लगता है. इसके लिए आप कुछ बूंदे टी ट्री आयल में कुछ बूंदे ही कोकोनट आयल की डालें, फिर इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए लगा छोड़ दें. ऐसा आप हफ्ते में 3 बार करें, सुधार आपको खुद दिखाई देने लगेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...