सही मायनों में पतिपत्नी एक परिवार तभी बनते हैं जब 2 से 3 होते हैं. ऐसे में ये खुशखबरी अपने पति को कैसे सुनाना है, इसकी भी तैयारी उतनी ही दिलचस्प होनी चाहिए. अगर आप के घर में भी इस खुशी का स्वागत होने वाला है तो आइए हम आप के साथ कुछ रोचक उदाहरण शेयर करते हैं. अपनी आने वाली खुशियों में चार चांद लगाने के लिए इन उदाहरणों में जो आप को पसंद आए उसे आप अपना सकती हैं:

  1. फोटो में छिपाया मैसेज:

प्रेरणा ने रोहित से जिद की, ‘‘चलो न आज स्टूडियो में फोटो खिंचवा कर आते हैं. कितने दिनों से हम ने एक अच्छी पिक नहीं ली. एक बहुत अच्छा फोटो स्टूडियो खुला है पास में.’’ वहां फोटोग्राफर ने दोनों को एकदूसरे की तरफ पीठ कर के खड़ा कर दिया और फिर दोनों के हाथ में 1-1 स्लेट देते हुए कहा, ‘‘इस पर एकदूसरे के बारे में कुछ अच्छा लिखें. जब मैं कहूं तब एकदूसरे की ओर मुंह करना और अपनी अपनी स्लेट दिखाना. कैमरे में आप के चेहरों के ऐक्स्प्रैशन कैच करूंगा.’’ दोनों को फोटोग्राफर की बात दिलचस्प लगी. रोहित ने लिखा कि तुम्हारे बिना मेरा जीवन जीने लायक नहीं होता तो प्रेरणा ने लिखा कि आप पापा बनने वाले हैं. दरअसल, प्रेरणा ने पहले ही फोटोग्राफर से मिल कर सब तय कर लिया था.

  1. मुंह मीठा कराते हुए बताया:

अनुश्री ने मीठा पसंद करने वाले ईशान के लिए एक प्लेट में उस की पसंदीदा मिठाइयां परोसी. खुशी से मिठाई खाते समय ईशान कारण पूछता रहा और अनुश्री बस मुसकराती रही. प्लेट खाली होने पर मिठाई के नीचे रखी परची साफ दिखने लगी जिस पर सुंदर अक्षरों में लिखा था ‘आप पापा बनने वाले हैं.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...