फ्रैंडशिप कब किस उम्र में किससे हो जाए , कहां नहीं जा सकता. और फिर उस लम्हे से जीवन इतना खूबसूरत लगने लगता है कि अपनी इस दोस्त के लिए हम चाँद तारे तक तोड़ लाने की बात करने लगते हैं. क्योंकि विपरीत लिंग के प्रति अट्रैक्शन जो होता है. ये सही है कि आप इस रिश्ते में एकदूसरे को समझें, एकदूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएं, एक दूसरे की फीलिंग्स की कद्र करें, एक दूसरे से हर बात शेयर करें, एक दूसरे की मदद करें. लेकिन जब आपकी पार्टनर इस रिश्ते की आड़ में धीरेधीरे आपसे महंगे गिफ्ट्स की डिमांड करने लगे तो आपके लिए थोड़ा सतर्क होना जरूरी है, ताकि ये दोस्ती आपकी जेब पर भारी न पड़े और आप अपने पार्टनर की सच्चाई को भी जान पाएं. हम आपको बताते हैं कि जब गर्लफ्रैंड करे डिमांड तब आपको क्या करना है और किन बातों का आपको भी ध्यान रखना है.

- फ्रैंडशिप डे पर रिंग की डिमांड

गिफ्ट चाहे छोटा हो या बड़ा , वही अच्छा लगता है, जो दिल से दिया जाता है. न कि मांग कर लिया हुआ गिफ्ट. अभी आपने वैलेंटाइन डे पर ही उसे ब्रैंडेड शौपिंग करवाई थी, लेकिन अब फिर से आने वाले फ्रैंडशिप डे के लिए अगर वह रिंग की डिमांड करने लगे तो आप उसे बोलें कि रिंग तो मैं इस बार तभी दूंगा जब तुम भी इस खास दिन पर अपने हाथों से मुझे रिंग पहनाओगी, वो भी मुझसे पहले . अगर वे मान जाए तो ही उसे रिंग गिफ्ट करे, क्योंकि इस सौदे में घाटा जो नहीं है. लेकिन अगर वह साफ मना कर दे तो आपको भी बिना शर्म किए साफ इंकार कर देना चाहिए. क्योंकि दोस्ती सिर्फ वन वे नहीं बल्कि टू वे पर चलती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...