कुत्ता पालना स्टेटस सिंबल ही नहीं है, बल्कि यह आप के जवां, हंसमुख और ऊर्जावान व्यक्तित्त्व एवं सकारात्मक सोच का जिम्मेदार भी है. कुत्ता पालने वाले 65 वर्ष की उम्र वाले लोग अपनी वास्तविक उम्र से 10 साल कम ही नजर आते हैं. वे हर वक्त ऊर्जा से भरपूर दिखते हैं. कुत्ता पालने वाले आप को हमेशा तनावमुक्त और हंसमुख स्वभाव के मिलेंगे, जबकि उसी उम्र के अन्य लोगों के स्वभाव में नीरसता, तनाव, झुंझलाहट, रोष और गुस्सा दिखेगा.

हाल ही में हुए एक शोध से यह बात सामने आई है कि घर में कुत्ता रखना एक बुजुर्ग के मानसिक स्वास्थ्य के साथसाथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बेहद सकारात्मक प्रभाव डालता है.

बर्लिन स्थित यूनिवर्सिटी औफ सैंट ऐंड्रयूज के शोधकर्ता फेंग झिक्यांग का मानना है कि 65 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों में कुत्ते का मालिक होने और बढ़ी हुई शारीरिक सक्रियता के बीच सीधा संबंध होता है. बुजुर्ग कुत्ता मालिक कुत्ता न रखने वाले अपने समकक्षों की अपेक्षा 12% अधिक सक्रिय पाए गए हैं. कुत्तों का स्वामी होने का बोध व्यक्तिगत सक्रियता की प्रेरणा देता है और बुजुर्गों को सामाजिक सहयोग का अभाव नहीं खलता. यह खराब मौसम, बीमारी और निजी सुरक्षा सरीखी कई समस्याओं से उबरने में भी सक्षम बनाता है.

ये भी पढ़ें- ब्लाइंड डेट पर लड़के रखें इन चीजों का ध्यान

यह शोध 547 बुजुर्गों पर किया गया. शोध में सामने आया कि कुत्तों के मालिक न केवल शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय थे, बल्कि उन की गतिशीलता का स्तर भी अपने से 10 साल छोटे लोगों के बराबर था. 40-45 साल की उम्र तक हम सभी अपने कैरियर, शादी, परिवार और बच्चों की देखभाल आदि में बिजी रहते हैं.

45 की उम्र के बाद हमारा शरीर धीरेधीरे बुढ़ापे की ओर बढ़ना शुरू होता है. 50-55 की उम्र तक पहुंचतेपहुंचते हमें रिटायरमैंट और उस के बाद के खालीपन के खयाल भी तंग करने लगते हैं. ये तमाम तरह के तनाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर डालते हैं. ऐसे में पालतू कुत्ता आप के कितने काम आ सकता है, खुद ही जानिए:

कुत्ता पालने के फायदे

– घर में कुत्ता होगा तो आप रोज सुबह जल्दी उठ कर उसे घुमाने भी ले जाएंगे. शाम को भी उस के साथ वाक पर जाएंगे. इस तरह आप की प्रतिदिन 3-4 किलोमीटर की वाक हो जाएगी,

आप के फेफड़ों को सुबह की ताजा और साफ हवा भी मिल जाएगी, ब्लड सर्कुलेशन ठीक होगा और पूरे बदन की ऐक्सरसाइज के साथसाथ सारा तनाव भी छूमंतर हो जाएगा.

– घर में आप अपने पप्पी की देखभाल करेंगे. उसे समय पर खाना खिलाएंगे, नहलाएंगे, उस की साफसफाई का ध्यान रखेंगे और समय पर उसे दवाइ ंजैक्शन भी दिलवाने ले जाएंगे. इस तरह आप न सिर्फ उस का खयाल रख रहे होते हैं, बल्कि अपना भी ध्यान रख रहे होते हैं.

– जब आप कुत्ता पालते हैं तो उस से फैलने वाले बैक्टीरिया को ले कर भी आप काफी सतर्क रहते हैं. उस के शरीर से गिरने वाले बालों को हटाने के लिए आप रोजाना घर की सफाई करते या करवाते हैं यानी आप का कुत्ता आप को भी बीमारियों के प्रति सचेत रखता है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

– कुत्ता पालने से आप की सोशल लाइफ भी बढ़ जाती है. सर्वेक्षण में पाया गया है कि उन लोगों की अजनबियों से जल्दी दोस्ती हो जाती है जो कुत्ते के साथ वाक पर निकलते हैं.

हैरत की बात यह है कि अध्ययनों से पता चलता है कि कुत्ता कैंसर का पता लगा सकता है. यह सुनने में थोड़ा फनी लगता है, लेकिन ऐसी कहानियां भरी पड़ी हैं जब कुत्ते ने अपने मालिक के बदन में पनप रहे कैंसर का पता लगा लिया. न्यूजर्सी की निवासी एलिना को पता भी नहीं था कि उन्हें ब्रैस्ट कैंसर है. वे कहती हैं कि उन की प्यारी पप्पी रोजमैरी जब भी उन के पास आती थी, उन के सीने पर सिर रख कर उदास लेट जाती थी.

वह काफी देर तक उस हिस्से को सूंघती भी रहती थी और कभीकभी उदास हो कर खाना भी छोड़ देती थी. तब भी उन्हें समझ में नहीं आता था कि वह ऐसा क्यों कर रही है. मगर 4 महीने बाद एलिना को पता चला कि उन की ब्रैस्ट में एक ग्रंथि है. जांच के बाद उन्हें कैसर बताया गया. उन का औपरेशन हुआ और अब वे बिलकुल ठीक हैं. अब उन की रोजमैरी खुश रहती है. अब वह उन के बदन में उस स्थान को सूंघती भी नहीं है.

ऐसा कई बार पाया गया है कि मालिक के शरीर में कुत्तों ने किसी विशेष हिस्से में चाटना शुरू कर दिया और जांच कराने पर उन्हें कैंसर निकला. कुत्तों में सूंघने की क्षमता बहुत तीव्र होती है. वे कई किलोमीटर तक सूंघने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में अब कुत्तों को कैंसर का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाने लगा है. इस के अलावा कुत्तों में विशेष प्रकार की संवेदनशीलता भी होती है जिस से वे सेंधमारों, चोरों, बदमाशों की हरकतों को भांप जाते हैं और भूंकने लगते हैं. अगर घर में कुत्ता पला है तो आप निश्चिंत हो कर बाहर भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...