रेखा ने अपने विवाह के पहले साल में ही यह नोट कर लिया था कि उस के पति अनिल को दूसरी महिलाओं से फ्लर्ट करने की आदत है. पहले तो उस ने सोचा कि शादी से पहले सभी लड़के फ्लर्ट करते ही हैं. अनिल की आदत भी धीरेधीरे छूट ही जाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं.

वह हैरान थी कि कैसे उस की मौजूदगी में भी अनिल दूसरी महिलाओं से फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ता. दोनों के 2 बच्चे भी हो गए.

रेखा सोचती, मेरे सामने ही जब यह हाल है, तो औफिस में या बाहर क्याक्या करते होंगे? अनिल की हरकतें देख वह एक अजीब से अवसाद में रहती.

एक दिन तो हद ही हो गई. उसी की सोसाइटी में रहने वाली एक खास फ्रैंड रीना शाम को उस के घर आई. अनिल घर पर ही था. जब तक रीना के लिए रेखा चाय ले कर आई, अनिल रीना से खुल कर फ्लर्ट करने वाली हरकतें कर रहा था. रेखा को बहुत गुस्सा आया.

रीना के जाने के बाद उस ने अनिल से गुस्से में पूछा, ‘‘रीना से इतनी फालतू बातें करने की क्या जरूरत थी?’’

अनिल ने कहा, ‘‘मैं तो सिर्फ उस से बातें कर रहा था. वह हमारी मेहमान थी.‘‘

जब बरदाश्त से बाहर हो जाए

ऐसा फिर हुआ, अनिल नहीं माना. रीना जब भी घर आती और अनिल घर पर होता, तो वह वहीं डटा रहता. न कभी वह उठ कर अंदर जाता कि अपना कोई काम कर ले.

और एक दिन तो हद ही हो गई, जब उस ने रीना का मजाकमजाक में हाथ पकड़ लिया. जब वह घर जाने के लिए उठी, तो अनिल ने उस का हाथ पकड़ कर कहा, ‘‘अरे, थोड़ी देर और बैठो. यहीं सोसाइटी में ही तो जाना है.‘’

रीना तो झेंपती हुई चली गई. रेखा अपने पति की इस हरकत पर बहुत शर्मिंदा थी. वह रीना के जाने के बाद अनिल से बहुत झगड़ी. लेकिन अनिल पर जरा भी असर नहीं हुआ.

रेखा और रीना बहुत अच्छी सहेली थीं. अकेले में रेखा ने अपने पति की इस हरकत के लिए उस से माफी मांगी और उसे यह भी कहना पड़ा, ‘‘रेखा, अगर अनिल घर पर हों, तब तुम आया ही मत करो. मुझे फोन करना, मैं ही आ जाया करूंगी.‘‘

बन जाती है दुखद स्थिति

उस दिन के बाद से रीना कभी भी अनिल की उपस्थिति में रेखा के घर नहीं आई. इस में और भी दुखद स्थिति तब हो गई, जब रीना ने कई लोगों को यह कह दिया कि रेखा अपने पति की दिलफेंक हरकतों के कारण सुंदर औरतों को घर आने के लिए मना कर देती है.‘’

ये भी पढ़ें- मां बेटी के बीच मनमुटाव के मुद्दे

एक कंपनी में बतौर अधिकारी अनिल और सरल स्वभाव की रेखा अनिल की फ्लर्टिंग की आदत के कारण अपनी छवि खराब करा बैठे. रेखा कभी इस बात को नहीं भूली और दुखी होती रही. दोनों में अकसर मनमुटाव होता रहा.

यह आदत यहीं नहीं रुकी. दोनों के बच्चे बड़े हो गए, बेटी की सहेलियां अब घर आतीं तो अनिल उन के आगेपीछे घूमता, अजीब से कमैंट्स करता, बेटी को अच्छा नहीं लगता.

एक दिन बेटी ने भी यह कह ही दिया, ‘‘पापा, मेरी फ्रैंड्स आएं, तो आप अपने कमरे में ही रहा करो…‘’

बेटे की शादी हुई. अब बहू घर में आई, तो अनिल कभी नई बहू का हाथ बातोंबातों में पकड़ कर बैठा लेता, कभी उस के कंधे पर हाथ रख देता. रेखा को यह सब सहन नहीं हुआ.

एक दिन वह अकेले में सख्त शब्दों में बोली,”तुम ने किसी भी तरह से यह आदत नहीं छोड़ी, तो अब अंजाम बहुत बुरा होगा, सोच लेना.‘’

रेखा से बात करने पर उस ने अपनी लाइफ की ये सब बातें बताते हुए यह भी कहा, ‘‘मैं जीवनभर अनिल की फ्लर्टिंग की आदत छुड़ा ही नहीं पाई. पता नहीं क्या कारण रहा कि इतनी उम्र में भी अनिल दूसरी महिलाओं से फ्लर्टिंग का मौका आज भी नहीं छोड़ते. इन के इसी स्वभाव के कारण मैं न कभी अपने मायके चैन से जा कर रह पाई और ससुराल में तो जैसे अपनी भाभियों के साथ फ्लर्टिंग करने का लाइसैंस ही था इन के पास. इस आदत ने मुझे जीवनभर एक दुख से भरे रखा है.”

वहीं आरती भी अपने पति की फ्लर्टिंग की आदत से बहुत परेशान है. वह बताती है, ‘‘अगर कहीं किसी काउंटर पर लड़के, लड़की दोनों हैं, तो मेरे पति कपिल लड़की वाले काउंटर पर ही अटक जाते हैं. पता नहीं, कितनी बातें करने के बहाने खोज लेते हैं.

“यह देख मुझे शर्मिंदगी सी होती है, जब मैं उस लड़की की आंखों में चिढ़ देखती हूं, किसी लड़के से बात करते हुए काम की बात करते हैं और फोन रख देते हैं, पर अगर किसी लड़की का फोन हो तो उन के सुर ही बदले हुए होते हैं.

“एक बार तो किसी लड़की का रौंग नंबर आने पर भी जनाब शुरू हो चुके थे. कोफ्त होती है फ्लर्टिंग की इस आदत से. पता नहीं क्या मिल जाता है 2 मिनट किसी लड़की के बिना बात के मुंह लग कर?”

रिश्ते में उपजा एक असंतोष

सिल्वरमैन के अनुसार, फ्लर्टेशन किसी रिश्ते में उपजा एक असंतोष है. वे कहते हैं, ‘‘जो उसे फ्लर्टिंग से मिल रहा है. उसे अपनी पत्नी से बात करनी चाहिए कि वह यह क्यों कर रहा है?‘‘

पुरुष फ्लर्ट करते हैं, यह एक फैक्ट है, पर जब मैरिड पुरुष फ्लर्टिंग करते हैं, तो फ्लर्टिंग किसे कहा जा सकता है?

सैक्स रोल्स में छपी एक नई रिसर्च के अनुसार, पुरुष इन कारणों से फ्लर्ट करते हैं- सैक्स के लिए, रिलेशनशिप में होना कैसा लगेगा, किसी रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए, किसी चीज को ट्राई करने के लिए, सैल्फ इस्टीम बढ़ाने के लिए या फिर मौजमस्ती करने के लिए.

फैमिली थेरैपिस्ट कसेंड्रा लेन के अनुसार, ‘‘एक पुरुष अपने पार्टनर को बहुत प्यार और उस की केयर करता है, पर वह ऐक्ससाइटमैंट या ईगो बूस्ट के लिए फ्लर्ट भी कर सकता है.”

लाइफ कोच ऐंड लव गुरु टोन्या का कहना है कि फ्लर्टिंग चीटिंग नहीं है, पर फ्लर्टिंग प्रौब्लम दे सकती है, फ्लर्टी पार्टनर्स के साथ सैल्फ इस्टीम कम हो सकती है.

ठीक समय और जगह पर अपने पार्टनर पर कोई आरोप लगाए बिना बात करें. उसे बताएं कि आप क्या नोटिस करते हैं? लोग आप को उस की फ्लर्टिंग की आदत पर क्या कहते हैं? आप क्या फील करते हैं? कभीकभी फ्लर्टी पार्टनर को एहसास ही नहीं होता कि उन की हरकतें उन के पार्टनर को हर्ट कर रही हैं. यदि एक व्यक्ति खुश नहीं है तो वह इस तरह से खुशी की तलाश में फ्लर्टिंग कर सकता है, अपने पर ध्यान दें, पूरी स्थिति को गौर से समझें.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: बेतुकी मांगों से महिलाओं पर बढ़ता दबाव

आप की हर बात पर कोशिश करने के बावजूद भी पार्टनर फ्लर्टिंग से बाज नहीं आता तो गंभीरता से इन पर बात करें और फैसला लें :

• पति की फ्लर्टिंग की आदत आप को ईर्ष्या, इमोशनल असुरक्षा की भावना से भर सकती है. आप को लगता है कि आप का पति विश्वास के लायक नहीं है. पर, अगर ऐसा कुछ है, तो आप इस फ्लर्टिंग की आदत को इग्नोर कर सकती हैं.

• आप जानती हैं कि वह फ्लर्ट करता है और सभी से वह इसी तरह पेश आता है. कुछ पुरुष सब से फ्लर्ट करते हैं, चाहे वेट्रेस हो या पास से जाती कोई महिला या लड़की, इस का कोई मतलब ही नहीं होता, कभीकभी वे फ्रेंडली होने के लिए फ्लर्टिंग करते हैं या कुछ अटेंशन पाने के लिए. आउटगोइंग पर्सनैलिटी वाले पुरुष अकसर ऐसा करते हैं.

• कभीकभी वह आप को जलाने के लिए भी फ्लर्ट करता है. फ्लर्टिंग अगर आप के सामने ही की जा रही है तो यह गंभीर बात नहीं है, पर कभीकभी बात कुछ अलग भी हो सकती है.

• हो सकता है कि वे दोनों जानबूझ कर आप के सामने हलकीफुलकी फ्लर्टिंग कोई अफेयर छिपाने के लिए कर रहे हों.

• कभीकभी पुरुष यह दिखाने के लिए भी फ्लर्टिंग करते हैं कि अभी भी उन में बहुतकुछ है. प्रौढ़ पुरुष, जिन की लाइफ में सैक्स कम है, वे इस कमी को दूर करने के लिए फ्लर्टिंग का सहारा लेते हैं.

• कई बार ऐसा होता है कि आप के पति यह महसूस करते हैं कि जब आप जेलस होती हैं, तो आप उन के शारीरिक रूप से ज्यादा करीब आती हैं, तो वे आप के सामने दूसरी महिलाओं से फ्लर्ट करते हैं. वे समझ जाते हैं कि आप जेलस हो रही हैं. इस स्थिति में आप के पति सिर्फ दूसरी महिलाओं से ही नहीं, आप से भी फ्लर्ट कर रहे होते हैं.

• आप अपने पार्टनर का फ्लर्टिंग बिहैवियर नोट करें. उसे एकदम से ब्लेम न करें. थोड़ा फनी तरीके से उन्हें इस आदत पर टोकने की कोशिश करें.

ऐसे ही एक मनगढंत उदाहरण रख कर पूछें कि एक पति और एक पत्नी दोनों ही फ्लर्टिंग के शौकीन हों तो कितना मजा आएगा, दोनों को ही फ्लर्टिंग एंजौय करना चाहिए न? अपने पार्टनर के चेहरे का रंग बदलते देखें, वह फौरन अपने को सुधारने की कोशिश कर सकता है, कुछ इस तरह के उदाहरण देती रहें.

• अगर स्थिति कंट्रोल से बाहर हो, तो साफसाफ बात करें. उन्हें बताएं कि आप को कितना दुख होता है, जब आप उन्हें दूसरी महिलाओं से बेकार की फ्लर्टिंग करते देखती हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि उन की इस आदत से आप को तकलीफ पहुंचती है, और आप साफसाफ अपने मन की बात उन से कर रही हैं और इस इशू को बढ़ाना नहीं चाहती हैं.

• यदि आप का पति फ्लर्टिंग करता है, तो आप को पूरा हक है कि उस से इस बारे में खुल कर बात करें. वैवाहिक जीवन में समयसमय पर कोई न कोई चैलेंज आते ही रहते हैं, यह आम बात है. आप इस विषय पर अपने मन की परेशानी को उन से शेयर कर के कोई गलती नहीं कर रही हैं.

• रिश्तों में बाहर से मिलने वाला अटेंशन हमें एक उत्साह से भर देता है, तो इस बात का ध्यान रखते हुए अपने व्यवहार पर भी नजर डालती रहें. आप का व्यवहार अपने पति के साथ कैसा है, इस पर जरूर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें- नेक्स्ट डोर महिला जब पति में कुछ ज्यादा  रुचि लेने लगे

• अपने पति से इस विषय पर चर्चा करते हुए उन्हें एक कौम्पलीमैंट देते हुए बात शुरू करें, अपने मन की बात शांत, अच्छे शब्दों में करें. बात खत्म करते हुए भी उन्हें एक कौम्पलीमैंट दें, इस से आप का बात करने का तरीका परफैक्ट रहेगा और आप के पति की फ्लर्टिंग करने की आदत से दूरी रखने का मन करेगा. बड़ी से बड़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं, जब आप शांत मन से इस का समाधान सोचती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...