दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं. दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का. जी हां, दोस्ती एक एसा रिश्ता है जो हम अपने आप से बनाते है. मां-बाप,भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते है पर दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के बनाया जाता है शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता बताया जाता है. हम अपने दोस्तों से हर तरह की बात कर अपना मन हल्का कर लेते है जो हम कभी-कभी अपने घरवालो से भी नही कर पाते.
अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना के आने वाले पहले इतवार की होती है. हर साल अगस्त महीने के पहले इतवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलेब्स, हर किसी का कोई न कोई एसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है.
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: तेरे जैसा यार कहां
नैना सूदान (दिल्ली)
स्कूल जाने वाले छात्र फ्रेंडशिप-डे पर एक दूसरे को बडे मन से फ्रेंडशिप बैंड पहना कर अपनी दोस्ती ओर गहरी करते है तो वही दूसरी तरफ जो अपने दोस्तो से नही मिल पाते वे इस दिन अपने दोस्तो को फोन कर एक दूसरे का हाल चाल पूछ फ्रेंडशिप-डे विश कर देते है. कुछ लोग इस दिन का आनंद अपने दोस्तो के साथ पार्टी कर के भी उठाते है.
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: जिंदगी में दोस्त नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है
केवल दोस्ती ही ऐसा एकमात्र रिश्ता है जिसमे हम एक दूसरे से कोई अपेक्षाएं ना रख अपने सभी स्वार्थ को अलग कर पूरे दिल से ये पवित्र रिश्ता निभाते है. दोस्तो से ही तो जिंदगी मे खुशियां है, दोस्तो के प्यार के बिना जीवन व्यर्थ सा लगता है तभी तो कहा जाता है, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.
सुचिता तलरेजा अपनी बचपन की दोस्त बेला के साथ…
खुशनसीब होते है वे लोग जिनके दोस्त होते है. अपने दोस्तो के साथ हम वो हर मुश्किल काम बहुत आसानी से करते है जो हमने पहले कभी किया भी नहीं होता इसलिए नहीं कि हम वो काम अकेले नहीं कर सकते बल्कि इसलिए क्यूंकि हमे अपनी दोस्ती पर विश्वास होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए हमारे दोस्त हमारा साथ कभी नही छोड़ेगें.
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: हर रिश्ते से बढ़कर है दोस्ती
इस फ्रेंडशिप-डे अपने दोस्तो से हर वो दिल की बात कहिए जो आप उसके लिए महसूस करते है. छोटी-छोटी अनबन हर रिश्ते मे होती है लेकिन इसका मतलब ये नही की हम अपनी दोस्ती ही खत्म कर दें. खट्टी-मीठी बाते ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है तो अगर आप भी अपने किसी दोस्त से नाराज है तो आने वाले 4 अगस्त 2019 यानी फ्रेंडशिप-डे पर उससे अपनी दिल की बात बोल अपनी दोस्ती को और गहरा बनाइए.
एडिट बाय- करण मनचंदा
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे