अक्सर ही जिंदगी में उम्र का एक ऐसा मोड़ आता है जब आप किसी से प्यार कर बैठते हैं. आपने सभी सोचा नहीं होता है कि आपके साथ ऐसा कुछ होगा,लेकिन जब आपको वो इंसान अच्छा लगने लगता है और आप उसके प्यार में पड़ जाते हैं. आपको उसकी हर हरकत अच्छी लगने लगती है, आप हर वक्त उससे बात करना चाहते हैं, खाली वक्त में आपको उसकी तस्वीर देखना अच्छा लगता है, उसकी हर पसंद-नापसंद आपको जानने की इच्छा होती है. आप फोन करके पूछते हो कि आपने खाना खाया या नहीं, तबीयत खराब हो तो आप परेशान हो जाते हो उसने दवा ली या नहीं…लेकिन इन सबके बीच कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में आप सोचे और उस पर अमल करें तो शायद आपकी लाइप में टेंशन कम होगी.
अगर आप रिलेशन में हैं तो ध्यान रखें ये पांच बातें…
1.कभी भी अपने पार्टनर पर डिपेंड न हो
कभी भी अपने पार्टनर के ऊपर निर्भर नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे कारण फिर आपको वो कमजोर समझ सकता है या समझ सकती है. आप पर दबाव बनाकर कुछ भी अपनी मर्जी का करवा सकता है. आपको खुद के पैर पर खड़ा होना होगा ताकि वो आप पर अपना हुकुम न चला सके.
ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर से सीखें परफेक्ट रिलेशनशिप टिप्स
2. पार्टनर पर एक हद तक भरोसा करें
आप अपने पार्टनर पर भरोसा कर सकती हैं लेकिन अपने माता-पिता की बात को नकार कर कभी हद से ज्यादा भरोसा भी नहीं करना चाहिए. जिंदगी कब क्या मोड़ ले ले ये किसको पता होता है. क्योंकि सुना तो होगा ही की सारे रिलेशनशिप सफल नहीं होते हैं…कुछ प्रतिशत रिलेशन ही ऐसे होते हैं आगे चलकर सफल हो पाते हैं.
3. अपनी लाइफ के डिसीजन खुद लें
बहुत से रिलेशन में ऐसा होता है जब आपका पार्टनर आपके लाइफ के डिसीजन लेता है. कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो आप करना चाहते हैं, लेकिन आपके पार्टनर के नापसंदगी की वजह से नहीं करते या फीर वो आप पर वो चीजें न करने के लिए दबाव बनाता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि पार्टनर बोलता है ये ड्रेस मत पहनो ये पहनो यहां जाओ वहां मत जाओ…इस तरह चीजें लाइफ को बोझिल बना देती हैं.जब आप अपनी जिंदगी खुद से खुलकर जीना चाहते हैं तो ये बहुत जरूरी है की खुद की सोच कायम करें.
4. पार्टनर के आगे फैमिली को न भूलें
जब आप प्यार में होते हैं तो आप कभी-कभी अपनी फैमिली को नहीं समझते हैं. आपको ऐसा लगता है अब जो है वो मेरा पार्टनर ही है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए आपकी फैमिली आपकी फर्स्ट प्रौयोरिटी होनी चाहिए. चंद दिनों के प्यार के लिए फैमिली के महत्व को न भूलें.
ये भी पढ़ें- Father’s Day 2019: पिता की भूमिका – तब और अब
5. लाइफ को आसान बनाकर रखें
रिलेशन में अक्सर इंसान टेंशन में हो जाता है कभी लड़ाई हो गई तो कभी इस बात की टेंशन की अरे पार्टनर को कौल नहीं किया वो नाराज हो जाएगा या जाएगी. इन सभी बातों से परें होकर अपनी लाइफ खुलकर जिएं. कभी भी बंधन में न रहें.