जीवन में हर व्यक्ति का उद्देश्य शिखर तक पहुंचना होता है. युवावस्था में सभी अपना लक्ष्य निर्धारित ही नहीं करते बल्कि उसे प्राप्त करने के लिए प्रयत्न भी करते हैं. यह उम्र अनेक सपने संजोने की होती है. कोई ऐक्टर बनना चाहता है तो कोई लेखक, कोई डाक्टर तो कोई सिंगर. युवा ऐसे ही न जाने कितने सपने देखते हैं. परंतु समय बीतने के साथसाथ उन के ये सपने धुंधले हो जाते हैं और कुछ साल बाद समय के साथ समझौता करते हुए वे अपना लक्ष्य भूल जाते हैं.
जीवन के अगले पड़ाव पर वे परिस्थितियों तथा लोगों पर दोषारोपण कर के अपनी नाकामी स्वीकार करते हैं. वास्तव में यदि हम विचार करें तो हमें जीवन में जो भी उपलब्धि हासिल होती है उस का सारा श्रेय हमें ही जाता है. यदि हम सफल हैं तो उस में भी हमारा दृढ़ निश्चय और इच्छाशक्ति का ही हाथ होता है और यदि हम असफल रहते हैं तो भी इस का कारण हम में आत्मविश्वास तथा सतत प्रयास की कमी ही होता है.
सुखदुख, उतारचढ़ाव, आर्थिक कठिनाइयां, स्वास्थ्य व पारिवारिक समस्याएं सभी के जीवन में आती हैं, लेकिन वे व्यक्ति ही श्रेष्ठ होते हैं जो चुनौतियों से हार न मान कर उन्हें स्वीकार कर आगे बढ़ते हैं. आइए, ऐसे ही कुछ उदाहरण हम देखते हैं :
विश्व प्रसिद्ध लेखिका हेलन केलर 2 वर्ष की भी नहीं थीं कि उन की सुनने की क्षमता तथा आंखों की रोशनी चली गई, लेकिन हेलन ने परिस्थितियों को दोष देने के बजाय चुनौतियों को स्वीकारा. उन्होंने बधिर और दृष्टिहीन होते हुए भी स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
उन्होंने न केवल खुद शिक्षा प्राप्त की बल्कि श्रमिकों और महिला मताधिकार के लिए भी अभियान चलाया. हेलन ने अनेक पुस्तकें भी लिखीं. इन्हीं चुनौतियों ने उन्हें श्रेष्ठ बना दिया.
पूरी दुनिया को रोशन करने वाले एडिसन को उन के विद्यालय से मंदबुद्धि कह कर निकाल दिया गया था, पर उन की मां ने इस चुनौती को स्वीकारा और वे एक महान वैज्ञानिक बने.
बिल गेट्स का नाम कौन नहीं जानता. माइक्रोसौफ्ट की सफलता से पहले उन का व्यवसाय पूरी तरह असफल रहा था. यदि वे वहीं हार मान जाते तो क्या आज विश्व के सामने आते. मिकी माउस नाम का कार्टून कैरेक्टर बनाने वाले वाल्ट डिजनी को नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया था कि उन में क्रिएटिविटी की कमी है.
फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल सम्मान प्राप्त करने वाले आइंस्टाइन 7 साल की उम्र तक पढ़ना नहीं जानते थे. उन के अध्यापक तथा परिवार के लोग उन्हें मंदबुद्धि मानते थे. ब्रिटेन के 2 बार प्रधानमंत्री रह चुके चर्चिल 62 साल की उम्र तक हर चुनाव में हारते रहे यदि वे प्रयास छोड़ देते तो क्या ऐसी प्रसिद्धि पाते?
प्रसिद्ध लेखिका जे के रौलिंग की कृति हैरी पौटर 12 पब्लिशिंग हाउस द्वारा लौटा दी गई थी. यदि वे बारबार प्रयास न करतीं तो हैरी पौटर जैसी कृति विश्व को न दे पातीं.
– डा. ममता रानी बडोला