मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीतने और मिस्टर इंटरनेशनल 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद चर्चा में आए, मौडल और ऐक्टर दारासिंग खुराना अपने सोशल सर्विस
एक्टिविटीज के लिए भी जाने जाते हैं, वे पौज.ब्रीद.टौक फाउंडेशन चलाते हैं. जिसके जरिये वे सिर्फ 250 रूपये में लोगों को थेरेपी प्रोवाइड करते हैं. जिसकी एक्चुअल प्राइज ढाई से तीन हजार रूपये पर सेशन होती है.

सिंगापुर के पीएम से की मुलाकात इम्पोर्टेन्ट इश्यूज पर की बात

दारासिंग ने हाल ही में कामनवेल्थ हेड्स औफ़ गवर्नमेंट मीटिंग के सिलसिले में समोआ का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर लॉरेंस वोंग से डिनर पर हुई जिसकी मेजबानी समोआ की प्रधानमंत्री माननीय फियामे नाओमी माताफा ने की थी. इस दौरान दारासिंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को कुछ जरूरी मुद्दों से अवगत कराया, उन्होंने उन्हें बताया कि पिछले महीने की एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबित सिंगापूर में हर तीन में से एक व्यक्ति एन्जाइटी या डिप्रेशन का शिकार हैं, क्योंकि वहां टेक्नोलौजी का उपयोग बहुत ज़्यादा किया जाता है और साथ ही लोग लगभग तीन घंटे सोशल मीडिया पर बिताते है जिसका परिणाम एन्जाइटी या डिप्रेशन के रूप में उभरकर सामने आया है.

लाइफस्टाइल चेंज की बहुत जरूरत-

ऐसे में दारासिंग ने उन्हें सजेस्ट किया कि मौडर्न मेडिकल टेकनीक के साथसाथ सिंगापूरवासिंयों को लाइफस्टाइल चेंज की बहुत जरूरत है. इस लाइफस्टाइल चेंज में आयुर्वेदा और स्प्रिट्युऐलिटी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्यूंकि भारत आयुर्वेदा और स्प्रिट्युऐलिटी के लिए जाना जाता है. हम इस पोजिटिव चेंज को लाने में सिंगापूर की मूल स्तर पर सहायता कर सकते हैं. गौर करनेवाली बात यह है कि दारा के यह सजेशन उन्हें काफी इंट्रेस्टिंग लगे और उन्होंने इसपर उन्हें पौजिटिव रिस्पौन्स भी दिया.

कामनवेल्थ ईयर औफ यूथ चैंपियन

आपको बता दें कि दारासिंग को इस साल कामनवेल्थ ईयर औफ यूथ चैंपियन के रूप में चुना गया , जो इस पद को पाने वाले पहले एशियाई और कुल मिलाकर दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. दारासिंग मेन्टल हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सबसे आगे हैं. जो मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीतने और मिस्टर इंटरनेशनल 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद प्रसिद्धि में आए

फिल्मी करियर

दारा सिंह खुराना ने पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कुट्टंगे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसमें मिस यूनिवर्स (2021) हरनाज कौर संधू ने भी काम किया था. दारा सिंह खुराना, फिल्म हियर मी के लिए भी जाने जाते हैं इसके अलावा दारासिंग ने हिन्दी फिल्म कागज 2 में भी काम किया. ये फिल्म इसी साल मार्च 2024 में रिलीज हुई थी. कागज 2 बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन वीके प्रकाश ने किया. इस फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और स्मृति कालरा जैसे बेहतरीन स्टार्स ने काम किया था. इस फिल्म के निर्माता शशि सतीश कौशिक, निशांत कौशिक, गणेश जैन और रतन जैन थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...