प्रौपर्जी वैबसाइट की संस्थापक प्रिया महेश्वरी अपनी जिंदगी के शुरुआती दौर में साधारण जिंदगी जीने वाली और साधारण सपने देखने वाली महिलाओं की तरह ही थीं. प्रिया का जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव के रुढि़वादी परिवार में हुआ. पर परिवार की रुढि़वादी सोच प्रिया को प्रभावित न कर सकी. उन के विचार ऊंचे और सकारात्मक थे. प्रिया ने अपनी मुश्किल भरी जिंदगी में सिर्फ 3 बातों पर ही विश्वास किया, जो थीं मेहनत, दृढ़ संकल्प और सकारात्मक रवैया. इन 3 बातों के दम पर ही इन्होंने अपनी जिंदगी को सफल बनाया.
व्यवसायी बनने की प्रेरणा
अपनी जिंदगी और व्यवसाय की शुरुआत के बारे में बताते हुए प्रिया कहती हैं, ‘‘मैं बड़ी हो रही थी तब मेरा सपना था कि मैं कुछ बनूं, क्योंकि मेरे परिवार में किसी भी स्त्री ने कभी भी कोई काम नहीं किया था. मुझे कामकाजी महिलाएं हमेशा प्रेरित करती आई थीं. शादी के बाद मुझे अमेरिका जा कर पढ़ने का मौका मिला, जहां मैं ने यूनिवर्सिटी औफ पैनसिल्वेनिया से पढ़ाई की. फिर अमेरिका में कुछ साल काम करने के बाद मैं भारत वापस आई, तो मैं ने देखा कि भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है और एक आम इंसान की मुश्किलों को हल करने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है. तब मेरे दिमाग में प्रौपर्जी का आइडिया आया.’’
क्या है प्रौपर्जी
अपने व्यवसाय के बारे में बताते हुए प्रिया कहती हैं, ‘‘प्रौपर्जी रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक अनोखी वैबसाइट है, जो ग्राहकों को प्रौपर्टी खरीदनेबेचने के बारे में निर्णय लेने से पहले सही और निष्पक्ष सलाह देती है. जिस से वे जागरूक हो कर फैसले ले सकें. प्रौपर्जी के जरीए हम रियल एस्टेट बाजार में सचाई, ईमानदारी पारदर्शिता और व्यावसायिकता लाने की कोशिश करते हैं. हमारी औनलाइन रिसर्च टीम स्वतंत्र रूप से प्रौपर्टी का विश्लेषण कर खरीदारों के लिए एक ऐसा डाटा तैयार करती है, जो उन्हें निर्णय लेने में काफी सहायता करता है.‘‘हमारी वैबसाइट खरीदारों को बिल्डरों, उन की परियोजनाओं, प्रौपर्टी की लोकेशन, बिल्डर की रेटिंग, प्रौपर्टी दर और उस की खरीद पर लगने वाले ब्याज के बारे में निष्पक्ष जानकारी देती है. जो खरीदार प्रौपर्जी की सेवाएं लेते हैं, उन से सुविधा शुल्क लिया जाता है. इस तरह यह वैबसाइट रियल एस्टेट से जुड़ी दूसरी वैबसाइटों से एकदम अलग है.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन