हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह अपने घरपरिवार की बागडोर संभाले. मगर इस चाह को पूरा करने के लिए जरूरी है कि वह ऐकैडमिक स्तर पर सफल व वैल सैटल्ड हो. इस नए साल में हम लीप वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तो क्यों न हम महिलाओं के लिए प्रोफैशनल लैवल पर लीप फौरवर्ड यानी ‘चलें 4 कदम और आगे’ का मंत्र अपनाएं. ऐसा करने से न केवल महिलाओं को फाइनैंशियली सैटल होने में मदद मिलेगी वरन उन में आत्मविश्वास भी जाग्रत होगा.

‘चलें 4 कदम और आगे’ के इस मंत्र में हम ऐसे 4 कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वे अपनी नियमित शिक्षा के साथसाथ पार्टटाइम कर सकेंगी और अपनी योग्यता के साथसाथ रचनात्मकता को भी बढ़ा सकेंगी. नए साल में औरों से 4 कदम आगे रखने वाले इन कोर्सेज के अलावा आप अपनी रुचि के अनुसार टूरिज्म इंडस्ट्री, सोशल वर्क, फूड ऐंड न्यूट्रिशन, कैंडल मेकिंग, चौकलेट मेकिंग, गिफ्ट पैकिंग आदि क्षेत्रों में भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं. कई बार महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों के चलते 9 से 5 की औफिस जौब नहीं कर पातीं. ऐसे में ये कोर्सेज उन के कैरियर ग्राफ को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. इन कोर्सेज को वे ईवनिंग में या वीकेंड में भी कर सकतीहैं. कोर्स की अवधि के अनुसार इन की फीस अलगअलग होती है. आप के हुनर को बढ़ाने वाले ये कोर्सेज आप को औरों से 4 कदम आगे रखेंगे और आप को प्रोफैशनल लैवल पर अधिक सक्षम व सशक्त हो कर उभरने में मदद करेंगे.  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...