अमेरिका इन दिनों चुनाव को लेकर चर्चा में है. कई राज्यों की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कई लोगों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति का ताज इस बार डोनाल्ड ट्रंप को जाएगा, तो वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि अगली राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamla Harris) बनें. खैर ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति. . .
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं, जो एक मजबूत महिला के रूप में दुनियाभर में जानी जाती हैं. देश की पहली भारतीय अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस थीं और वह कैलिफोर्निया की पहली महिला और दक्षिण एशियाई अटार्नी जनरल भी थीं. कमला हैरिस की जिंदगी काफी उतारचढ़ाव से भरी है. उनकी पर्सनल लाइफ भी सामान्य नहीं थी. आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
शादी के 9 साल बाद कमला हैरिस की मां अपने पति से हो गईं अलग
1964 में कैलिफोर्निया के आकलैंड में कमला हैरिस का जन्म हुआ था. 19 साल की उम्र में उनकी मां श्यामला गोपालन अमेरिका चली गई थीं. उस समय वहां अश्वेतों का आंदोलन तेज था. वहां उनकी मुलाकात डोनाल्ड हैरिस से हुई थी. दोनों की विचारधारा काफी मिलतीजुलती थी जिससे वो दोनों एकदूजे के करीब आए. पांच साल तक दोनों ने एकदूसरे को डेट किया और 1963 में शादी कर ली.
हैरिस की मां ने अकेले की परवरिश
श्यामला ने दो बेटियों को जन्म दिया. बड़ी बेटी कमला हैरिस थीं और दूसरी छोटी बेटी माया. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही कमला हैरिस के मातापिता में अनबन होने लगी. शादी के 9 सालों बाद हैरिस के मातापिता अलग हो गए. उस समय कमला हैरिस महज 7 साल की थी. श्यामला गोपालन कनाडा जाकर एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने लगी. उन्होंने अपने दोनों बेटियों की अकेले ही परवरिश कीं. हैरिस की स्कूली पढ़ाई कनाडा में हुई और फिर अमेरिका चली गईं.