April Fool Day 2025 : क्या आप ने किसी इंसान को अप्रैल फूल बनाया है? आप का अनुभव कैसा रहा और कैसे आप ने उसे अप्रैल फूल बनाया था? क्या आप हमे बताना चाहेंगे? चलिए, हम आप को अप्रैल फूल बनाने के कुछ नए आइडियाज दे ही देते हैं ताकि आप की मैमोरी में कुछ नई यादें बन जाएं.

वैसे तो आप ने अपने दोस्तों भाईबहन, रिश्तेदारों यहां तक कि टीचर्स को भी फूल बनाने की प्लानिंग कर डाली होगी. लेकिन यहां दिए ये आइडियाज भी शायद आप के कुछ काम आ सकते हैं :

पेप्सी की बोतल से प्रैंक

फ्रिज में पेप्सी की बोतल में सोया सौस भर दें. जैसे ही कोई उसे उठाएगा तो रंग एकजैसा होने की वजह से समझ नहीं पाएगा और पीते ही उस का फोटो क्लीक करना न भूलें. यह छोटा सा किया मजाक घंटों तक आप को गुदगुदाएगा. हालांकि बाद में उस बेचारे को पेप्सी दे ही दीजिएगा.

पार्टी के लिए इनवाइट करें

इस प्रैंक से आप एकसाथ अपने सभी दोस्तों को अप्रैल फूल बना सकते हैं. सभी को एकसाथ किसी मौल में इनवाइट करें और पहुंचने से कुछ देर पहले ही बता दें कि आप उन्हें फूल बना रहे थे. कोई पार्टी नहीं है अलबत्ता वे सब चाहे तो मिल कर आप को पार्टी दे सकते हैं. अब यह बात और है कि इस में आप के पीटने के चांस जरा ज्यादा हैं.

नेलपैंट प्रैंक

एक ब्राइट कलर का नेल पैंट लीजिए, उसे वैक्स पेपर पर लगा कर सुखा लीजिए फिर उसे अपने साथी की मोबाइल की स्क्रीन पर लगा दीजिए. जब साथी अपना मोबाइल देखेगा एक बार को तो डर जाएगा कि आप ने उन का मोबाइल खराब कर दिया. पर दूसरे ही पल उन के चेहरे पर मुसकान आना तय है. हालांकि बाद में उन्हें धमकी दे ही डालिए कि अगर उन की बात नहीं मानी गई तो यह मजाक सच भी हो सकता है.

फोन से मजाक

आप अपने दोस्त के फोन को ले कर उस से कुछ टाइम के लिए होम पेज का स्क्रीनशौट ले कर उन के होम पेज पर शो हो रहे सारे ऐप्स को हटा दें. अब उसी स्क्रीनशौट को बैकग्राउंड में सैट कर दें. उस के बाद आप का दोस्त जैसे ही उस ऐप को ओपन करने की कोशिश करेगा वह ओपन नहीं कर पाएगा. इस तरह आप आसानी से उसे मूर्ख बना सकते हैं.

किक मी

इस प्रैंक में अपने दोस्त की पीठ पर किक मी लिख कर चिपका दें. फिर वह कहीं भी जाएगा तो लोग उसे देखकर हंसेंगे लेकिन उसे पता नहीं चलेगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इस के बाद आप भी ऐसा कुछ सहने के लिए तैयार रहें क्योंकि आप को भी वह अब इतनी आसानी से तो नहीं छोड़ने वाला.

बौयफ्रैंड को ले कर मजाक करें

अगर आप को लगता है कि आप की दोस्त अपने बौयफ्रैंड को ले कर कुछ ज्यादा ही सैंसिटिव है, तो उस के पास मुहं लटका कर जाएं और उसे बताएं कि तुम्हारे बौयफ्रैंड ने मुझ से तुम्हारी बहुत चुगलियां की हैं और वह कह रहा था वह अब तुम से ब्रेकअप चाहता है. यह सुन कर वह गुस्से से आगबबूला न हो जाए तो कहना. हां, इतना ध्यान जरूर रखना कि दोस्त की रोनाधोना मचने से पहले उसे सच बता देना वार्ना आप की तो खैर नहीं.

स्कूटी या बाइक प्रैंक

टीनऐजर लड़केलड़कियां अपनी नए स्कूटी या बाइक को ले कर कुछ ज्यादा ही सैंसिटिव होते हैं. ऐसे में आप अपने खास दोस्‍त या परिवार के सदस्‍य की नई स्कूटी या बाइक पर पर एक कागज रखें और उस पर एक नोट लिखें ‘Sorry For the Dent’. अब इस नोट को ऐसी जगह रखें जिसे दूर से भी देखा जा सकता है. वह जैसे ही नोट देखेगा घबराहट और गुस्‍से के साथ डेंट ढूंढ़ने लगेगा. काफी ढूंढ़ने के बाद भी अगर डेंट नहीं मिलेगा तो आप उन्‍हें अप्रैल फूल बुला सकते हैं. ऐसा आप गाड़ी के साथ भी कर सकते हैं.

सुबह की चाय कुछ स्पैशल अंदाज में परोसें

अप्रैल फूल के दिन अपने हब्बी के लिए चाय कुछ अलग अंदाज में ले जाएं जैसेकि उन की चाय में चीनी की जगह नमक डाल दें साथ ही क्रीम के बिस्कुट की क्रीम निकाल कर उस मे फेसक्रीम भर दें. इस तरह सुबह की शुरुआत ही अप्रैल फूल से हो जाएगी और अब वे सारा दिन डरेडरे घूमेंगे.

मिठाई के डब्बे का यूज कर प्रैंक करें

किसी भी मिठाई के डिब्बे में आलू भर दें और उसे वापस से वैसे ही पैक कर के डाइनिंग टेबल पर रख दें। जैसे ही बच्चे स्कूल, कालेज से आएंगे तो उस पर टूट पड़ेंगे कि आज तो मिठाई आई है. लेकिन आप उन से कहें कि खाने के बाद खाएंगे और जब बाद में वे उसे खोलेंगे तो उन सभी का मुंह देखने के लायक होगा कि क्या मम्मी भी हमें अप्रैल फूल बना सकती है.

गिफ्ट के बहाने फूल बनाएं

गिफ्ट तो हर किसी को पसंद होता है। अगर आप अपने दोस्त को एक खाली डब्बा पैक कर के दें, तो वे झट से रख लेंगे। तब आप गिफ्ट को तुरंत खोलने के लिए कहें. जब वे उसे खाली देखेंगे, तो हो सकता है कि उन्हें गुस्सा आए, लेकिन तब आप उन्हें गले लगा कर अप्रैल फूल विश कर सकते हैं.

तकिए में बैलून चिपकाएं

एक काम और कर सकते हैं. वह यह कि बच्चों के रूम में जाएं और सोने से पहले उन के तकिए में बैलून चिपका दें. जैसे ही वे तकिए पर लेटने की कोशिश करेंगे तो तकिया फिसल कर खिसक जाएगा. यह ऐक्टिविटी बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.

अप्रैल फूल दिवस से जुड़ी लोककथाएं

● बहुत समय पहले यूनान में मोक्सर नामक एक मजाकिया राजा था। एक दिन उस ने सपना देखा कि किसी चींटी ने उसे जिंदा निगल लिया है. सुबह जब उस की नींद टूटी तो वह अपने सपने को याद कर जोरजोर से हंसने लगा। उस की रानी ने जब उस से हंसने का कारण पूछा तो उस ने बताया कि रात में मैं ने सपने में देखा कि एक चींटी ने मुझे जिंदा निगल लिया है। यह सुन कर रानी भी हंसने लगी.

तभी एक मंत्री ने राजा से आ कर कहा कि इस सपने का अर्थ है कि आज का दिन आप हंसीमजाक व ठिठोली के साथ व्यतीत करें। उस दिन अप्रैल महीने की पहली तारीख थी। इसलिए उस दिन से हर वर्ष 1 अप्रैल को हंसीमजाक से भरा दिन के रूप में मनाया जाने लगा.

● एक अन्य लोककथा के अनुसार एक अप्सरा ने किसान से दोस्ती की और कहा, “यदि तुम एक मटकीभर पानी एक ही सांस में पी जाओगे तो मैं तुम्हें वरदान दूंगी.”

मेहनतकश किसान ने तुरंत पानी से भरा मटका उठाया और पी गया. जब उस ने वरदान वाली बात दोहराई तो अप्सरा बोली,”तुम बहुत भोलभाले हो, आज से तुम्हें मैं यह वरदान देती हूं कि तुम अपनी चुटीली बातों से लोगों के बीच खूब हंसीमजाक करोगे.”

अप्सरा का वरदान पा कर किसान ने लोगों को बहुत हंसाया और हंसनेहंसाने के कारण हंसी के एक पर्व का जन्म हुआ जिसे हम मूर्ख दिवस के नाम से पुकारते हैं.

विदेशों में कैसे मनाया जाता है अप्रैल फूल

● फ्रांस में अप्रैल फूल दिवस के अवसर पर मूर्खों, कवियों और व्यंग्यकारों का रोमांचक कार्यक्रम होता है. यह कार्यक्रम 7 दिनों तक लगातार चलता है. इस मनोरंजक कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवक को युवती की ड्रैस पहननी पड़ती है और मूर्ख बनने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाता है.

● चीन में फ्रांस में अप्रैल फूल दिवस के अवसर पर बैरंग पार्सल भेजने और मिठाई बांटने की परंपरा है. इस दिन यहां के बच्चे खूब हंसते हैं. यहां के लोग जंगली जानवर के मुखौटे पहन कर आनेजाने वाले लोगों को डराते हैं.

● रोम में अप्रैल फूल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 7 दिनों तक चलता है और चीन की भांति बैरंग पार्सल भेज कर मूर्ख बनाया जाता है.

● जापान में अप्रैल फूल दिवस पर बच्चे पतंग पर इनामी घोषणा लिख कर उड़ाते हैं और पतंग पकड़ कर इनाम मांगने वाला व्यक्ति अप्रैल फूल बन जाता है.

● इंग्लैंड में अप्रैल फूल दिवस के अवसर पर मनोरंजक एवं रोचक कार्यक्रम होते हैं। इस कार्यक्रम में मूर्खताभरे गीत गा कर लोगों को मूर्ख बनाया जाता है.

● स्काटलैंड में अप्रैल फूल दिवस को ‘हंटिंग द कूल’ के नाम से जाना जाता है. इस दिन मुरगा चुरान यहां की विशेष परंपरा है। मुरगे का मालिक भी इस का बुरा नहीं मानता है. इस के अलावा नएनए तरीके ढूंढ़ कर लोग एकदूसरे को बेवकूफ बनाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...