Beauty vs Intelligence : कई लड़कियां कम सुंदर होने की वजह से हीन भावना से ग्रस्त हो जाती हैं कि हम लोगों की पसंद की दौड़ में कहीं हैं ही नहीं और हमें इस दौड़ में शामिल भी नहीं होना. वे अपने पर बिलकुल ही ध्यान देना बंद कर देती हैं जिस की वजह से उन्हें हर जगह रिजैक्शन मिलती है और उस का कारण उन की सुंदरता नहीं, बल्कि उन की अपनी सोच है जिस वजह से उन्हें लगता है कि हमें तो कुछ करने की जरूरत नहीं है, हम जैसे हैं लोग हमें वैसे ही पसंद करें. आइए, जानें इस सोच से कैसे बाहर निकलें…

रिजैक्टेड क्यों समझती हैं

जहां एक तरफ सुंदर लड़कियां अपनी ब्यूटी को और भी अधिक चमकाने के लिए रोजरोज ब्यूटी पार्लर और शौपिंग मौल के चक्कर लगाती नहीं थकतीं, वहीं दूसरी तरफ कई बार देखने में आता है कि जो कम सुंदर लड़कियां होती हैं उन्हें लगता है कि हम तो जैसे हैं वैसे ही रहेंगे और सुंदर लड़कियों से हम कहीं मुकाबले में नहीं हैं. इसलिए वे अपनेआप को पहले ही हारा हुआ मान कर बैठ जाती हैं.

लोगों से खुद के बारे में कई तरह के कमैंट्स सुनती हुए वे बड़ी होती हैं. जैसे,”अरे देखो, इस का रंग कितना काला है. यह तो कुछ भी लगा लें काली ही रहेंगी”. कोई कहता है,”इस के फीचर्स और इस का डीलडौल इतना बेकार है कि इस पर तो कुछ जंचता ही नहीं है,” वगैरह.

ये सब बातें इस तरह की थोड़ी कम सुंदर लड़कियां अपने मन में कुछ इस तरह बैठा लेती हैं कि उन का खुद पर तवोज्जो देना, खुद से प्यार करना खुद को परखना लगभग खत्म ही हो जाता है. ये लड़कियां जब किसी जौब के लिए इंटरव्यू देने जाती हैं या फिर शादी के लिए किसी लड़के से मिलने जाती हैं तो पहले से ही खुद को रिजैक्टेड मान कर जाती हैं.

खुद को कमतर मान लेती हैं

उन्हें लगता है भला कोई लड़का मुझे क्यों पसंद करेगा. दुनिया में इतनी स्मार्ट लड़कियां हैं तो वे मुझे क्यों हां करेगा और अगर करना ही है तो मैं जैसी हूं वे मुझे वैसे ही हां करें.

इसी तरह इन्हें लगता है कि जौब में मेरी काबिलियत और एजुकेशन ही काम आएगी, वहां मेरी ब्यूटी का क्या काम. यही सब सोच कर ये लड़कियां बिलकुल तैयार हो कर नहीं रहतीं। इस का नतीजा यह होता है कि अच्छी फिगर होते हुए भी ये अपने बेकार ड्रैसिंग सैंस और नौन स्मार्ट बिहेवियर की वजह से रिजैक्ट हो जाती हैं न कि अपने कम सुंदर होने की वजह से.

स्मार्ट बनने में क्या बुराई है

अगर आप सुंदर नहीं हैं, तो क्या हुआ, आप को तो और भी ज्यादा अपनी ब्यूटी पर काम करने की जरूरत है. रैगुलर पार्लर जाएं, खूब मनपसंद शौपिंग करें, जिम जाएं और फिट रहें, नएनए फैशन को फौलो करें, अपने पर सूट करने वाले मेकअप को यूज करें, खुद में कौन्फिडेंस लाएं, खुश रहें फिर देखें कि कैसे आप के चेहरे पर निखार आता है. फिर लोग आप को रिजैक्ट नहीं करेंगे बल्कि हर गैदरिंग में आप का वेट करेंगे कि आप आज क्या खास पहन कर आ रही हैं.

जरूरी है ड्रैसिंग सैंस

आप की परफौर्मेंस के अलावा आप की पर्सनैलिटी भी आप को नौकरी देने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. अगर इंटरव्यू देने जा रही हैं तो आप को अपने आउटफिट से ले कर कई बातों पर ध्यान देना होगा.

इंटरव्यू के लिए ऐसे आउटफिट का चयन करें जिस में आप प्रोफैशनल लगें. कोशिश करें कि ऐसा आउटफिट पहनें जिस में आप का व्यक्तित्व निखर कर सामने आए. इंटरव्यू में फौर्मल लुक ही कैरी करें। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने कैजुअल आउटफिट को भी सही तरीके से लेयरिंग कर के पहन सकती हैं, ताकि ये फौर्मल का लुक दें। इस के लिए अपने साथ हमेशा एक ब्लैजर कैरी करें। आप चाहे जींस या ट्राउजर्स के साथ फौर्मल दिखने वाली टौप पहन सकती हैं.

अगर आप किसी जगह इंटरव्यू के गई हैं जहां का माहौल ज्यादा फौर्मल है तो ऐसे में ब्लैजर पहन कर आप अपने कैजुअल लुक फौर्मल टच दे सकती हैं.

जौब इंटरव्यू के लिए आप 2 पीस सूट भी पहन सकती हैं, जो आप की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देता है. पर उस की लुक ग्रेसफुल होनी चाहिए। इस में आप का लुक भी बहुत अच्छा नजर आता है.

आप को अपने फुटवियर पर भी ध्यान देना चाहिए कि वे कम हील्स के साथ कंफर्टेबल होने चाहिए. यदि मौडर्न ड्रैस पहन रही हैं तो फुटवियर भी उस के अनुसार हों और यदि ट्रैडिशनल आउटफिट पहनें तो फुटवियर भी वैसा ही होना चाहिए.

अगर आप इंटरव्यू के लिए नए कपडे पहन रही हैं तो एक बार पहले तय जरूर करें कि आप उन में कौन्फिडेंट फील कर रही हैं या नहीं.

इंटरव्यू के लिए जा रही हैं तो भी मेकअप जरूर करें लेकिन मेकअप बहुत लाइट होना चाहिए और डिसेंट लगना चाहिए.

ज्वैलरी भी बेहद सिंपल होनी चाहिए. ऐसा न हो कि बिना इयरिंग के ही आप इंटरव्यू देने पहुंच जाएं. इस से आप का लुक बहुत खराब लगेगा. आप अपने लुक में घड़ी के साथ लाइट वेट ब्रैसलेट, चेन और स्टड ईयररिंग्स ऐड कर सकती हैं.

शादी के लिए किसी लड़के से मिलने जा रही हैं तो थोड़ा तैयार हो कर जाएं

अगर किसी लड़के से मिलने जाना हो तो ₹500-1000 खर्च कर के ब्यूटी पार्लर जरूर चली जाएं. थोड़ी फेस क्लींजिंग, वैक्स, आइब्रो आदि थोड़ीबहुत चीजे करवा लें. इस से लुक चेंज हो जाता है.

अगर लड़के की पूरी फैमिली मिलने आ रही हो तो उसी हिसाब से तैयार हों और अगर लड़का अकेले मिलने आ रहा है तो उसी हिसाब से तैयार हों. जैसेकि अगर पूरी फैमिली आ रही है तो आप हलकी साड़ी या फिर कोई डिसेंट सा सूट पहन लें. पार्लर जा कर हलका मेकअप भी करा सकती हैं. ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जो लड़के वाले आप को देखने आ रहें है वे भी आप से अपने स्टैंडर्ड के अकौर्डिंग कुछ तो चाहेंगे। आप उन की सोसाइटी में उठनेबैठने लायक तो लगें, तभी वे आप को पसंद करेंगे. इसलिए थोड़ाबहुत तैयार होने में कोई बुराई नहीं है.

अगर अकेले लड़के से मिलने जा रही हैं तो आप जींस आदि कुछ भी अच्छा सा पहनें जो आप पर सूट करता हो. बल्कि 1-2 अच्छे जोड़े इस चीज के लिए खरीद कर रख लें ताकि कभी किसी लड़के से मिलने जाना हो तो आप को सोचना न पड़े कि क्या पहनें.

अकेले लड़के से मिलने जा रही हैं तो अपने पास कुछ मेकअप की चीजें रखें जैसे फाउंडेशन, लिपस्टिक, कौंपैक्ट, हेयर स्ट्रैटनर आदि ताकि अगर आप को खुद घर पर ही तैयार होना हो तो आप के पास किसी भी चीज की कमी न हो.

दूसरे शब्दों में कहें तो जौब हो या शादी, आप को थोड़ी सी स्टडी करनी होगी कि जो दूसरा व्यक्ति है उस का घरबार कैसा है जो आप को मिलने आ रहा है, मैं इस के लायक हूं या नहीं, अगर नहीं हूं तो किस तरह से बन सकती हूं. यह कहने से काम नहीं चलने वाला कि जिसे पसंद करना होगा वह ऐसे ही कर लेगा. जौब में भी इस तरह से रिजैक्शन के चांस रहते हैं. आप के पास डिग्री है लेकिन आप का अच्छा बन कर नहीं आ रही हैं तो लोग आप को पसंद नहीं करेंगे. औफिस में काम करने के लिए लोगों को स्मार्ट लड़कियों की तलाश रहती है सुंदर लड़कियों की नहीं.

इसलिए भले ही आप सुंदर न हों लेकिन स्मार्ट तो आप को बनना ही पड़ेगा तभी आप सोसाइटी में मूव कर पाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...