सुनीता अपनी सहेली मिली की शादी में गई. वहां उस ने देखा कि सहेली की मां सुबहशाम बेटी की शादी में नईनई साड़ी पहन कर हर फंक्शन का आनंद ले रही है. सुनीता मन ही मन सोचने लगी कि मेरी शादी में मेरी मां इतनी व्यस्त थी कि उन्हें एक अच्छी साड़ी पहनने तक का समय नहीं था, जबकि मिली की मां इतनी खुश और रिलैक्स कैसे रह रही हैं? उन्होंने आंटी से इस का राज पूछ लिया और पता चला कि उन्होंने पूरी शादी के लिए वैडिंग प्लानर को अरैंज्ड किया है, जिस की वजह से उन के पास समय की कमी नहीं है और वे बेटी की शादी पूरी तरह से ऐंजौय कर रही हैं.
जरूरत वैडिंग प्लानर की
यह सही है कि आज की तारीख में शादी के दिन का आयोजन सुचारु रूप से चलाने के लिए वैडिंग प्लानर को नियुक्त करना फायदेमंद होता है. वैडिंग प्लानर की मदद से आप अपने खास दिन का आनंद परिवार के साथ ले सकते हैं और तनाव से बच सकते हैं.
इस बारे में मुंबई की प्राइम पेलेट इवैंट्स इंटेरटैनमैंट के वैडिंग प्लानर, सुमित मोहरे कहते हैं कि आजकल शादी में वैडिंग प्लानर का होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि पहले ट्रैडिशनल शादी का दौर था. परिवार के सभी लोग मिल कर शादी की पूरी तैयारियां करते थे, जिस में हलदी, मेहंदी, संगीत के अलावा वैन्यू, फूड से ले कर डैकोरेशन, निमंत्रण आदि सब परिवार के सभी सदस्य साथ मिलजुल कर करते थे. पूरी शादी के दौरान सारे परिवार वाले व्यस्त रहते थे. किसी को शादी ऐंजौय करने की फुरसत नहीं रहती थी. जैसेतैसे शादी का काम पूरा हो जाता था, क्योंकि तब प्लानर की सुविधा भी नहीं होती थी.
मगर आज तो ऐसी शादियां करना बिलकुल असंभव सा है, क्योंकि अधिकतर परिवार अकेले रहते हैं. जिन के 1 या 2 बच्चे होते हैं, ऐसे में शादी की हर रस्म को खुद अरैंज्ड करना उन से संभव नहीं होता, जिस वजह से वैडिंग प्लानर को काम मिलने लगा और लोगों ने पाया कि एक वैडिंग प्लानर शुरू से ले कर अंत तक सारे काम एक प्लांड तरीके से करता है, जिस से शादी सुचारु रूप से होती है और परिवार के सभी लोग वैडिंग का आनंद उठा सकते हैं.
बदला है ट्रैंड
सुमित आगे कहते हैं कि कोविड के बाद से शादी का ट्रैंड काफी बदल चुका है, क्योंकि उस दौरान जितनी भी शादियां हुई थीं, सभी में सिर्फ 50 लोगों को शादी में शामिल होने की इजाजत सरकार ने दी थी। इस से सभी ने देखा कि कम लोगों के बीच में शादियां काफी अच्छी और इंटिमेसी के साथ होती हैं और
खर्चा भी कम होता है. यही वजह है कि आज की शादियां कम लोगों के बीच अधिकतर होने लगी हैं.
डैकोरेशन में बदलाव
इतना ही नहीं शादी की हर डैकोरेशन में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, जिस में शादी की मंडप की सजावट में खास परिवर्तन आया है। वर्ष 2000 से 2010 तक ट्रैडिशनल ट्रैंड काफी पौपुलर था, जिस में राजारजवाड़े की थीम पर अधिक सजावट होती थी, लेकिन अब लोग यूनिक थीम रखते हैं, जिस में पिंक और पर्पल थीम, पीकाक थीम या किसी सैलिब्रिटीज की शादी की थीम से प्रेरित हो कर उस तरीके का मंडप चाहते हैं, जिस में दीपिका रणवीर कपूर की शादी की थीम या आलिया की शादी की थीम काफी पौपुलर हुई है.
कैटरिंग में बदलाव
फूड में भी काफी बदलाव है, जिस में ट्रैडिशनल फूड का क्रेज अब खत्म हो चुका है। आजकल मौडर्न और वैस्टर्न डिसेज इक्स्प्लोर कर रहे हैं, जिस में मैक्सिकन डिशेज, इटालियन डिशेज के साथ पिज्जा, पास्ता भी शादियों में लोगों को पसंद आने लगे हैं, जो पहले नहीं था.
शादी को सुचारु ढंग से करवाने के लिए शादी की तारीख से कम से कम 6 महीने पहले प्लानर से संपर्क करना चाहिए, ताकि वैन्यू और शादी की सारे अरेंजमैंट अच्छी तरह से हो सके, क्योंकि सही वैन्यू का मिलना शादी की सीजन में बहुत मुश्किल होता है. बाकी की सारी चीजें धीरेधीरे होती रहती हैं.
प्लानर के बारे में मिथ
सुमित कहते हैं कि प्लानर को ले कर लोगों में कई सारे मिथ हैं. उन के अनुसार प्लानर शादी की प्लानिंग करते वक्त अधिक पैसे ग्राहकों से ऐंठ लेता है, जबकि ऐसा नहीं होता, क्योंकि एक प्लानर को हायर करने पर वैन्यू, कैटरिंग, डैकोरेशन, मनोरंजन आदि पर काफी पैसा आप बचा सकते हैं, क्योंकि वैडिंग
होने तक कस्टमर की सारी तैयारी वैडिंग प्लानर आप के साथ रह कर करता है, जिस से आप को अधिक भागनेदौड़ने की जरूरत नहीं पड़ती. सारा समय व्यक्ति अपनी वैडिंग को अच्छी तरह से मना सकता है.
वे आगे बताते हैं कि प्लानर वैन्यू से ले कर डैकोरेशन, फूड आदि पर बहुत सारा छूट दिला सकता है, क्योंकि उन का संपर्क उन सभी के साथ होता है और बारबार उन्हें बिजनैस वैडिंग प्लानर से ही करना होता है, जिस से वे आम इंसान से अधिक डिस्काउंट रेट पर वैडिंग प्लानर को सारी चीजें उपलब्ध करवाते हैं, जिस का फायदा कस्टमर को होता है. साथ ही विवाह में जरूरत के अनुसार पैसे खर्च करने की सलाह भी देता हूं, जिस से उन की फुजूलखर्ची नहीं होती.
सुमित का आगे कहना है कि इस काम में सब से बड़ी चुनौती क्लाइंट के साथ कोओर्डिनेशन का होता है. साथ ही क्लाइंट के किसी भी काम की डिसिजन में देर करना मेरे लिए कई बार चुनौती होती है, जिसे मुझे अंत में ठीक करना पड़ता है. एक बार एक शादी में दुलहन के पिता की अचानक मृत्यु हो जाने की
वजह से शादी की सारी तैयारी को 1 साल के लिए टालना पड़ा था, जो मुश्किल था, पर हो गया था. मैं बजट के अनुसार ही क्लाइंट को मैरिज प्लान देता हूं.
वैडिंग प्लानर को शादी में नियुक्त करने के फायदे निम्न हैं:
समय की बचत
वैडिंग प्लानर शादी की योजना बनाने में लगने वाले समय को कम करते हैं. वे शादी से जुड़े सभी काम संभालते हैं, ताकि आप को अपने खास दिन का आनंद लेने के लिए ज्यादा समय मिल सकें.
बजट का सही मैनेजमैंट
वैडिंग प्लानर आप के बजट के हिसाब से काम करते हैं और लागत प्रभावी विकल्पों की पहचान करते हैं. वे सर्वोत्तम कीमतों के लिए विक्रेताओं से बातचीत करते हैं.
विशेषज्ञता
वैडिंग प्लानर शादी के क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं. उन के पास शादी से जुड़े कई अनुभव और संपर्क होते हैं. वे आप की शादी को सुंदर और यादगार बनाने में मदद करते हैं.
तनावमुक्त वातावरण
वैडिंग प्लानर समय सीमाओं का प्रबंधन करते हैं, विक्रेताओं के साथ समन्वय करते हैं और अप्रत्याशित अड़चनों को संभालते हैं. इस से आप का दिन तनावमुक्त रहता है और आप आनंद से शादी का जश्न मना सकते हैं.
इतना सही है कि शादी को हरकोई यादगार बनाना चाहता है। इस के लिए एक सही वैडिंग प्लानर की आवश्यकता होती है, जिस की सूचना व्यक्ति औनलाइन जा कर रिव्यू पढ़ कर ले सकता है, जो शुरू से शादी के अंत तक उन का साथ देते हैं और शादी की सभी रस्मों को सुचारु रूप से सम्पन्न कराते हैं.