‘देश परदेश’, ‘रौकी’, ‘सौतन’, ‘कर्ज’ आदि दर्जनों फिल्मों में नाम कमाने के बाद अभिनेत्री टीना अंबानी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ उद्योगपति अनिल अंबानी से शादी की और 2 बेटों जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी की मां बनीं. शादी के बाद टीना ने केवल परिवार ही नहीं संभाला, बल्कि कई सामाजिक कार्य भी किए. उन्होंने पहले बुजुर्गों के लिए ‘हारमोनी फौर सिल्वर फाउंडेशन’ संस्था खोली. इस के बाद इसे और अधिक कारगर बनाने के लिए मुंबई में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हौस्पिटल का निर्माण किया.
टीना अंबानी की दूसरी पारी काफी महत्त्वपूर्ण है, जिसे ले कर वे बहुत खुश हैं. ‘गृहशोभा’ के लिए उन से मिल कर बात करना दिलचस्प रहा. पेश हैं, कुछ अहम अंश:
बौलीवुड से सामाजिक कार्य और हैल्थ केयर की ओर कैसे आना हुआ?
फिल्में करतेकरते शादी हुई, फिर मैं फिल्में छोड़ अपनी दूसरी पारी की ओर बढ़ी. मैं पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करती आ रही हूं. यह काम करतेकरते मैं हैल्थ केयर की ओर बढ़ी और फिर हौस्पिटल का निर्माण किया.
हैल्थ केयर के क्षेत्र में कहां आप को अधिक कमी दिखती है?
हैल्थ केयर भारत में बहुत कम है. केवल गरीब वर्ग को दोषी ठहराना ठीक नहीं. गरीबों के पास न पैसा है न जानकारी, इसलिए उन्हें सही डाक्टर नहीं मिलते, मध्यवर्ग के लिए हैल्थ केयर कठिन और महंगा है. उच्चवर्ग के पास पैसे हैं, तो सही स्किल्ड डाक्टरों की कमी है. अगर आप सरकारी अस्पताल में जाना चाहें तो वहां बहुत भीड़ है, सिस्टम सही नहीं है, बीमार लोगों को इलाज के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है, सुविधाएं भी नहीं हैं. जगह की कमी प्रशिक्षित डाक्टरों की कमी आदि पता नहीं कितनी समस्याएं हैं. हमारे हैल्थ केयर सिस्टम में बहुत सारे गैप्स हैं जिन्हें मुझे सरकार के साथ मिल कर भरना है. यह काम आसान नहीं है, काफी चुनौतियां हैं, लेकिन धीरेधीरे सब ठीक हो जाएगा. अधिक से अधिक लोगों को ईमानदारी से इस क्षेत्र में आने की जरूरत है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन