डिस्काउंट और औफर का जादू ही ऐसा होता है कि हम बिना जरूरत की चीजें भी खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन कई बार यह सेल की खुशी जेब और दिल दोनों पर भारी पड़ जाती है. अगर सही सावधानी न बरती जाए तो यह शौपिंग हमें फायदा देने की बजाय नुकसान में डाल सकती है.

सेल में शौपिंग करते समय आप किनकिन बातों का ध्यान में रखें ताकि आप का अनुभव अच्छा रहे और बाद में पछतावा न हो :

नो रिटर्न पौलिसी का रखें ध्यान

अकसर सेल में दुकानदार ऐसे प्रोडक्ट बेचते हैं जो नो रिटर्न पौलिसी के अंतर्गत आते हैं. इस का मतलब है कि एक बार खरीदने के बाद आप को वह सामान किसी भी हालत में न ही वापस किया जाएगा ना ही एक्सचेंज यानी बदला जा सकता है. इसलिए कुछ खरीदने से पहले यह कन्फर्म अवश्य कर लें कि जिस प्रोडक्ट पर आप हाथ डाल रहे हैं, वह रिटर्नेबल है या नहीं.

• औफलाइन स्टोर्स : दुकानदार कई बार साफ नहीं बताते कि सेल के आइटम पर रिटर्न पौलिसी लागू नहीं है. इसलिए खरीदने से पहले खुल कर पूछें और रसीद संभाल कर रखें.

• औनलाइन शौपिंग : जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में और्डर करने से बचें. प्रोडक्ट पेज पर नो रिटर्न पौलिसी का जिक्र कई बार छोटे अक्षरों में होता है, इसलिए ध्यान से पढ़ें. अगर नो रिर्टन पौलिसी दिखे तो उस प्रोडक्ट के बारे में पुराने कस्टमर्स के रिव्यू पर जरूर पढ़ें ताकि आप को सामान की क्वालिटी के बारे में कुछ अंदाजा हो जाए.

कपड़े का रखें खास ध्यान

सेल में कपड़े खरीदना एक अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन यह जरूरी है कि आप कपड़ों की गुणवत्ता और फिटिंग पर ध्यान दें.

• औफलाइन शॉपिंग : कपड़े का फैब्रिक जांच कर ही खरीदें. कई बार डिस्प्ले पर अच्छे कपड़े दिखते हैं, लेकिन असल में वे डैमेज हो सकते हैं. कहीं ऐसा न हो कि आप को घर आ कर कपड़ों में धागे खिंचे हुए या स्टिचिंग खराब मिले. कपड़े की हैंडलिंग के बारे में भी दुकानदार से पूछें। अगर निर्देश लिखें हैं तो उन्हें ध्यान से पढ़ें, उस के बाद ही उसे खरीदने का मन बनाएं.

• औनलाइन शौपिंग : औनलाइन शौपिंग में कपड़े का मैटीरियल साफ नजर नहीं आता. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में दिए गए फैब्रिक डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें ताकि बाद में आप को निराशा न हो. आप इस में पुराने कस्टमर्स के पिक्चर रिव्यू भी देख सकते हैं जिस में आप को समझ आए कि कपड़ा खराब क्वालिटी का तो नहीं है.

जूते खरीदते समय रहें सतर्क

सेल के दौरान कई बार जूते बड़े आकर्षक डिस्काउंट पर मिलते हैं, लेकिन यहां भी सावधानी जरूरी है.

• औफलाइन स्टोर्स : दुकानदार डिस्प्ले पर सही दिखने वाले जूते का डब्बे में खराब या मिक्स्ड पेयर रख देते हैं. इसलिए दोनों जूतों को अच्छी तरह से देखपरख कर ही खरीदें. अकसर डिस्पले में सालों से रखे जूते जो खराब हो गए हैं उन के दूसरे पेयर को सेल में दिखा कर खराब जोड़ी बेच दी जाती है, जो बाद में रिर्टन भी नहीं होती.

• नो रिटर्न के मामले : सेल के जूतों पर अकसर रिटर्न पौलिसी नहीं होती, इसलिए बाद में पछतावा न हो, इस के लिए पूरी तरह संतुष्ट हो कर ही खरीदें.

जल्दबाजी से बचें और जरूरतों पर ध्यान दें

सेल में अकसर हम डिस्काउंट के लालच में फंस कर ऐसी चीजें खरीद लेते हैं जिन की हमें जरूरत ही नहीं होती। इस तरह की शौपिंग से बचने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखें :

• खरीदारी से पहले एक लिस्ट तैयार कर लें कि आप को क्याक्या खरीदना है।

• अपने बजट का ध्यान रखें और सिर्फ उन चीजों पर खर्च करें जो आप के लिए जरूरी हैं।

• ‘सेल निकल जाएगी’ की घबराहट में जल्दबाजी न करें। हर साल सेल आती है, इसलिए इस बार न भी खरीदें तो अगली बार का इंतजार कर सकते हैं।

डिस्काउंट के जाल में फंसने से बचें

कई बार दुकानदार और औनलाइन पोर्टल बड़ी छूट का दिखावा करते हैं, लेकिन असलियत में उतना फायदा नहीं होता. कुछ दुकानदार पहले प्रोडक्ट का दाम बढ़ा देते हैं और फिर डिस्काउंट दिखा कर असली कीमत पर ही बेचते हैं.

• औनलाइन स्टोर्स पर प्राइस ट्रैकिंग टूल्स का इस्तेमाल करें, ताकि आप जान सकें कि वास्तव में छूट दी जा रही है या नहीं.

• किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस की असली कीमत की तुलना दूसरे स्टोर्स पर भी कर लें. जल्दबाजी न करें, आप की मेहनत की कमाई है तो उसे खर्च करने से पहले विचार जरूर करें.

सेल में खरीदे गए सामान की देखभाल और उपयोग

अगर आप ने सेल से सामान खरीद लिया है, तो उस की देखभाल और उपयोग सही तरीके से करें ताकि वह ज्यादा समय तक टिकें. खासतौर पर कपड़ों और जूतों को निर्देशानुसार ही इस्तेमाल करें.

सेल में शौपिंग करना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इसे महंगा सौदा बना सकती है. रिटर्न पौलिसी की जानकारी, प्रोडक्ट की गुणवत्ता और अपनी जरूरतों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

याद रखें, सेल में खरीदारी का मकसद सिर्फ पैसे बचाना नहीं, बल्कि सही चीजों का चुनाव करना भी है. अगर आप सावधानी से शौपिंग करेंगे तो सेल का मजा दोगुना हो जाएगा और आप का अनुभव भी बेहतरीन रहेगा. तो अगली बार जब सेल में जाएं, तो इन बातों का ध्यान रखें ताकि सेल में शौपिंग सस्ती के बजाय महंगी न पड़ जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...