आमतौर पर नर्सों पर लोग बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं क्योंकि गरीब चाहे बच्चा हो या बड़ा, आदमी हो या औरत, नर्सों के हाथों में अपने को सुरक्षित समझते हैं. जिद्दी मरीजों को भी जो टैक्नीक नर्सों के कोमल हाथों में होती है वह अद्भुत होती है. यह एक ऐसा काम है जिसे आमतौर पर बहुत अी आदर से देखा जाता है और दुनिया भर में नर्सों को सिस्टर कहां जाता है.

लेकिन अपनाद हर जगह होते हैं. जब से बिमारियां बढ़ी हैं. नॄसग ज्यादा टैक्नीकल हो गई है, मरीजों की गिनती बढऩे लगी है, मरीज और नर्स का व्यक्तिगत संबंध नर्सों और मरीजों की भीड़ में खो गया है, नर्सों में थकान, बोरियत, तनाव, प्रेंशर की वजह से सेवा में कमी होने लगी है. दिल्ली के एक अस्पताल में एक 2 महीने के बच्चे के साथ मारपीट के आरोप पर एक नर्स को गिरफ्तार किया गया. बच्चे को चोटें भी लगीं और उस की हड्डियों में क्रेक भी आई हैं.

कोविड के दिनों में नर्सों ने अपनी जान पर खेल कर लोगों को बचाया है या उन के अंतिम क्षण तक उन का ध्यान रखा. फिर भी शिकायतों का अंबार भी लगा है कि डर के मारे और काम के बोझ के मारे नर्सों ने घंटों मरीजों को तड़पना छोड़ा है. दूसरी तरफ कुछ इलाकों में नर्सों को घरों में घुसने नहीं दिया कि कहीं वे कोरोना वायरस ले कर न आई हों. कहीं उन पर फूल भी बरसाए गए हैं पर यह काम जोखिमभरा रहा है.

ये भी पढ़ें- घरेलू सामान और उत्पाद की आजादी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...