अगर गलती से आप के हाथ 35.2 करोड़ लग जाएं तो जरा सोचिए आप इस रकम से क्या क्या खरीद सकते हैं? इतनी रकम में अनिल अंबानी या लक्ष्मी मित्तल के आलीशान बंगला सरीखा बंगला बनाएंगे. अगर पैसे बच गए तो शानदार कार खरीदेंगे. जाहिर है, और पैसे बचे तो शानोशौकत के हर उस विकल्प को आजमाना चाहेंगे जो आप की जिंदगी को अर्श पर पहुंचा दे. कुछ लोग दुनिया दर्शन करना चाहेंगे और कुछ लोग दुनिया भर के जेवरों का ढेर लगा लेंगे. 35.2 करोड़ में यह काम आसानी से हो भी जाएगा. ऐशोआराम के तमाम जरीयों और खरीदारी के अनगिनत विकल्पों के बीच अगर कोई आप से पूरे 35.2 करोड़ का एक अदना सा मोबाइल फोन लेने को कहे तो वह शख्स आप को पागल ही नजर आएगा. आप कहेंगे कि बेवकूफ किसी और को बनाना.  35.2 करोड़ का फोन भी भला कहीं होता है?

मगर जरा ठहरिए, आप को बेवकूफ नहीं बनाया जा रहा, बल्कि इस कीमत का शानदार फोन मौजूद है और किसी रईसजादे की जेब की शोभा भी बढ़ा रहा है. जी हां, दुनिया का सब से महंगा मोबाइल है आईफोन 4 डायमंड्स रोस एडिशन. इस की कीमत सुन कर अच्छेअच्छों के होश उड़ जाते हैं.  35.2 करोड़ के इस फोन की बौडी 100 कैरेट के दोषरहित डायमंड से सज्जित है और इस पर 53 हीरों के साथ एप्पल का लोगो लगा है. इस का होम बटन दुर्लभ7.4 कैरेट के गुलाबी डायमंड का है.

विशेषता

दरअसल, यह फोन इंगलैंड के नामी डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूज अपने खास ग्राहकों के लिए बनाते हैं. इस फोन की खासीयत है इस में जडे़ खालिस महंगे और दुर्लभ हीरे. इस की एक और विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से हाथ से बनाया जाता है. एक फोन को बनाने और उस में हीरे जड़ने में कई महीने लग जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...