Alcohol : शादी जिंदगी का एक ऐसा खास दिन होता है, जिसे हरकोई अपने जीवन के सब से यादगार लम्हों में से एक बनाना चाहता है. इस मौके पर दुल्हादुलहन हलदी, मेहंदी, संगीत जैसी पार्टियों व इवेंट से तमाम अपनी दिली तमन्ना पूरा करना चाहते हैं, ताकि हर रस्म को मैमोरेबल बनाया जा सके. लेकिन इस सब में कुछ है जो शादी में मौजमस्ती और माहौल को खराब कर सकती है, तो वह है शराब.

आजकल पार्टियों में अनलिमिटेड शराब का औफर आम बात हो गई है, फिर चाहे वह दिन का फंक्शन हो या रात का.

यों, शराब किसी भी कारण से पिलाना एक भेड़चाल है और इस बुराई को सरकारों और शातिरों ने घरघर पहुंचा दिया. इस से सरकार को टैक्स मिलता है, मारपीट होने पर पुलिस को मामला रफादफा करने के पैसे मिलते हैं, पंडोंपादरियों को परेशान और हिंसा से त्रस्त औरतभक्त मिलती हैं.

व्यापारियों को भी शराब से फायदा होता है और शराब के इर्दगिर्द चल रहे व्यापारों से भी. अगर शराबी न हों तो मनी लैंडिंग का धंधा 2 दिन में चौपट हो जाए. शराब को सामाजिक मान्यता मिली है, यह एक अफसोस की बात है पर फिर भी शादियों में अब जम कर पी और पिलाई जाती है.

इस का सावधानी से उपयोग न किया जाए, तो यह खुशी के पलों को परेशानी में बदल सकती है. ‘आज मेरे यार की शादी है…’ की सोच कर कुछ लोग शराब की अति कर जाते हैं. शराब की अति में लोग खुद पर से नियंत्रण खो बैठते हैं, कुछ बिन वजह झगड़े पर उतर आते हैं तो कुछ जगहजगह उलटियां करते दिखाई देते हैं, जिस से शादी का माहौल खराब हो जाता है.

शादी के मौके को अगर आप अच्छी यादों से संजोना चाहते हैं और नहीं चाहते कि आप का पिनट्रस्ट इंस्पायर वैन्यू लोगों की उलटियों से किसी गंदी ट्रेन, प्लेटफौर्म जैसा नजर आए, तो इन टिप्स को आप जरूर आजमा सकते हैं :

शराब पर लिमिट लगाएं

शादी के फंक्शन में शराब को सीमित करना सब से महत्त्वपूर्ण है. इनविटेशन पर स्पष्ट रूप से लिख सकते हैं कि फंक्शन में शराब नहीं परोसी जाएगी. इस से मेहमानों को पहले से अंदाजा हो जाएगा कि पार्टी में शराब का सेवन सीमित या फिर वर्जित है और वे इस हिसाब से अपनी तैयारी करेंगे.

कौकटेल पार्टी के बाद 1 दिन का गैप रखें

यदि शादी के कई दिनों के फंक्शन हैं और उन में कौकटेल पार्टी भी शामिल है, तो कोशिश करें कि अगले दिन कोई बड़ा फंक्शन न हो. इस से लोग कौकटेल पार्टी के बाद आराम से रेस्ट कर सकते हैं और दोबारा ताजगी के साथ शादी के मुख्य फंक्शन का आनंद ले सकते हैं. इस से हरकोई पूरी तरह से रिचार्ज हो जाएगा और शादी के दिन का आनंद पूरी तरह से ले सकेगा.

शराब के सेवन पर नजर रखें

कुछ लोग शराब के नशे में हद पार कर देते हैं. ऐसे में किसी को जिम्मेदारी दें, जैसेकि दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य को, जो नजर रख सकें कि कोई जरूरत से ज्यादा तो शराब नहीं पी रहा है या फिर वह शराब का सेवन ही न करे। आवश्यकता हो तो शराब की सर्विंग को हलका कर दिया जाए ताकि किसी को अधिक नशा न हो.

सौफ्ट ड्रिंक और मौकटेल का विकल्प दें

शराब के साथसाथ सौफ्ट ड्रिंक और मौकटेल का अच्छा विकल्प रखना भी जरूरी है. इस तरह हर किसी के पास बिना शराब के भी मस्ती करने का एक विकल्प होगा. मौकटेल्स को अनलिमिटेड तौर पर परोसा जा सकता है.

शराब पीने के बाद खाने का ध्यान रखें

शराब का सेवन खाली पेट करना हमेशा ही खराब होता है, इसलिए ध्यान दें कि लोग शराब पीने से पहले कुछ खाएं. इस के लिए स्नैक्स का अच्छा इंतजाम रखें ताकि लोग धीरेधीरे शराब का सेवन करें और अधिक नशे में न आएं.

शराब की क्वालिटी पर ध्यान दें

शराब की क्वालिटी का भी ध्यान रखें. सस्ती और नकली शराब का सेवन अकसर ज्यादा नशे और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. इसलिए कोशिश करें कि अच्छी और मीडियम क्वालिटी की शराब ही परोसी जाए. इस से लोगों के सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा और मस्ती का माहौल भी बना रहेगा.

इमरजैंसी मैडिकल इंतजाम रखें

शराब का सेवन कभीकभी स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है, जैसे कि उलटियां, सिरदर्द या पेट खराब होना. इसलिए शादी के आयोजन स्थल पर कुछ इमरजैंसी मैडिकल व्यवस्था जरूर रखें. जैसेकि कुछ इमरजैंसी दवाइयां, उलटी रोकने की दवाई, पेनकिलर और हैंगओवर कम करने की दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए.

सख्त नियमों का पालन करें

अगर शादी में छोटे बच्चे या बुजुर्ग शामिल हैं, तो उन्हें शराब के सेवन से दूर रखें. इस के अलावा पार्टी के दौरान ड्रिंक और ड्राइव को सख्ती से मना करें और इस के लिए नियम बनाएं. अगर किसी ने ज्यादा शराब पी ली है, तो उस के लिए ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त करें ताकि वह सुरक्षित घर पहुंच सके.

लिमिटेड सर्विंग का विकल्प रखें

आप शराब की लिमिटेड सर्विंग के लिए एक सिस्टम बना सकते हैं. उदाहरण के लिए हर मेहमान को एक निश्चित संख्या में कूपन दिए जा सकते हैं जो केवल 1 या 2 ड्रिंक्स तक सीमित हों. इस से लोग भी अधिक शराब पीने से बचेंगे और पार्टी का आनंद लेते रहेंगे.

शादी में शराब की जगह मौजमस्ती पर ध्यान दें

शादी में शराब की जगह अन्य मनोरंजन का विकल्प दें, जैसे लाइव बैंड, डीजे, डांस परफौर्मेंस या गेम्स. इस से लोग शराब पर कम और मस्ती पर ज्यादा ध्यान देंगे.

इस तरह आप की शादी का माहौल सकारात्मक रहेगा और हरकोई अच्छे से ऐंजौय कर सकेगा.
शादी जैसे खास मौके पर अगर शराब का सेवन सीमित और समझदारी से किया जाए, तो इस का आनंद कई गुना बढ़ जाता है.

शादी का असली मजा दोस्तों और परिवार के साथ उन पलों का होता है जो हम हंसीखुशी के साथ बिताते हैं. शराब एक माध्यम हो सकता है, लेकिन उसे शादी के खूबसूरत पलों को खराब करने का कारण न बनने दें.

इन छोटेछोटे टिप्स को अपना कर आप अपनी शादी को वाकई में यादगार और खुशियों से भरपूर बना सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...