Dr. Tanaya Narendra : डा. क्यूटरस के नाम से जानी जाने वाली डा. तनेया नरेंद्र स्त्रीरोग विशेषज्ञा यौन स्वास्थ्य शिक्षक, भ्रूणविज्ञानी, वैज्ञानिक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है. 2022 में तनेया को सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए नीति आयोग और आयुष्मान भारत द्वारा समर्थित आईएचडब्ल्यू परिषद से ‘हैल्थ इन्फ्लुएंसर औफ द ईयर’ और टौप 100 डिजिटल स्टार्स का पुरस्कार मिला है. इस के अलावा वे विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी निकायों के लिए वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में भी काम करती हैं.
यह सही है कि सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ ऐजुकेटर यौन संबंधी विषयों पर न केवल बात करते हैं बल्कि लोगों के आधेअधूरे ज्ञान को बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं. इन्हीं यौन स्वास्थ्य शिक्षकों में एक महिला डाक्टर तनेया नरेंद्र का नाम काफी लोकप्रिय है जो एक साइंटिस्ट और यौन हैल्थ केयर ऐजुकेटर हैं.
अपने चैनल डा. क्यूटरस के माध्यम से डा. तनेया ने भारत में यौन स्वास्थ्य और शरीर की वैज्ञानिक विधि को समझाने में आसान तरीके को अपनाया है. उन की पुस्तक ‘डा. क्यूटरस: ऐवरीथिंग नोबडी टैल्स यू अबाउट योर बौडी’ में उन्होंने इसी विषय को स्पष्ट किया है.
यौन शिक्षा पर खुल कर की बात
2022 में प्रकाशित हुई इस किताब के कारण डा. तनेया काफी सुर्खियों में रहीं. पुस्तक बैस्ट सेलर बन गई और इस का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया. इस की एक मराठी संस्करण भी है. इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और उन विषयों पर सक्रिय ज्ञान देती हैं, जिन पर लोग दबी जबान और चुपकेचुपके बात करते है. उन की वजह से यौन संबंधों पर बात करने वाली महिलाएं अब खुल कर यौन शिक्षा पर चर्चा कर रही हैं. उन का मानना है कि यौन शिक्षा को लोकलाज विषय बना कर उस पर चर्चा न करने के कारण वयस्कों को भी इस संबंध में गलत जानकारी होती है और एक गंभीर बीमारी का सामना उन्हें उम्र के अंतिम पड़ाव में करना पड़ता है.
तनेया ने 25 साल की उम्र से ही अपने उद्देश्य को समझ लिया था. वे पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं. यही वजह है कि उन्होंने मैडिकल कालेज से डाक्टरी की पढ़ाई पूरी की और बाद में यूके के औक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की. उन के मातापिता गाइनेकोलौजिस्ट हैं. इस कारण उन्हें कम उम्र में ही यौन स्वास्थ्य के बारे में पता चल गया था. एमबीबीएस के बाद उन्होंने यूके से क्लीनिकल भू्रण विज्ञान में मास्टर की डिगरी हासिल की और 2020 से डा. क्यूटेरस नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया और आज उन के लाखों फौलोअर्स हैं.
मिली चुनौती
शुरूशुरू में तनेया के लिए सैक्स एजुकेशन देना आसान नहीं था. इस के लिए उन्होंने खुद की लव लाइफ को उन के फौलोअर्स के सामने उदाहरणस्वरूप रखा और बताया कि कालेज टाइम में उन्हें किसी लड़के से प्यार हो गया था और यह प्यार 2 साल तक चला. किसी कारणवश रिश्ता टूट गया. इस के बाद उन के जीवन में दूसरा लड़का आया और सैक्स की डिमांड करने लगा. तनेया ने उसे भी छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि अगर किसी लड़की का बौयफ्रैंड फ्यूचर रिलेशनशिप को छोड़ कर फिजिकल रिलेशनशिप के बारे में बात करता है तो उस लड़के को तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि इस रिलेशनशिप का कोई फ्यूचर नहीं होता यह उन्हें कभी खुशी नहीं दे सकती सिर्फ दुख देती है.
आज डा. तनेया महिला सशक्तीकरण का एक बेहतरीन उदाहरण हैं क्योंकि उन्होंने यौन से संबंधित हर छोटीबड़ी समस्या को आसानी से समझाया. पोस्ट के माध्यम से वे यौन और जननांग से जुड़े मिथकों को तोड़ कर जागरूकता बढ़ा रही हैं.