कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देश इस वक्त बुरी तरह से प्रभावित है...लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिस इन दिनों हर संभव कोशिश कर रही है और लोगों से अपील भी कर रही है कि आप भी एक जिम्मेदार नागरिक बने और लॉक डाउन के दौरान घर पर सुरक्षित रहें, गाइडलाइंस का पालन करें, दूरी बना कर रखें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें वो भी जरूरी हो तो और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें...खैर पुलिस तो अपना काम अच्छे से कर ही रही है लेकिन इस बीच एक नई तस्वीर देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गर्भवती महिला मुंह में मास्क लगाए ....हांथ में लठ्ठ लेकर सड़क पर घूम रही है और सामान्य कपड़ो में है. उस महिला की काफी तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर काफी मशहूर भी हो गई कुछ भी पल में. दरअसल ये महिला चिलचिलाती धूप, तपती दुपहरी में सड़क पर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा रहीं एक डीएसपी हैं. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं और हाथ में डंडा लेकर कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए सड़क पर नजर आई. प्रेग्नेंसी के बावजूद सड़क पर उतरकर इस तरह ड्यूटी करतीं डीएसपी को लोग सैल्यूट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उसी बीच किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- प्रिंस फ़िलिप: अपने दिल की सुनने वाला दिलचस्प इंसान
डीएसपी शिल्पा साहू सड़क पर कुछ अन्य जवानों के साथ मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ निगरानी कर रही हैं जबकि वो पांच महीने की गर्भवती हैं.जरा सोचिए कि ज्यादातर गर्भवती औरते घर पर आराम करती हैं और उनका परिवार उनकी देखभाल करता है लेकिन डीएसपी शिल्पा अपना कर्तव्य निभा रही हैं. अपनी ड्यूटी को इतनी मेहनत और लगन से निभाने वाली डीएसपी का पूरा नाम शिल्पा साहू है. डीएसपी शिल्पा साहू छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन के दंतेवाड़ा में नियुक्त हैं...साथ ही सड़क पर आने- जाने वाले लोगों से कोरोना काल में लॉकडाउन के गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करती हैं उनसे वजह पूछ रही हैं.उन्हें घर पर रहने की नसीहत दे रही हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन