महिलाओं के व्यक्तित्व विकास और समृद्धि के लिए हाल ही में दिल्ली प्रेस की गृहशोभा पत्रिका द्वारा 'एम्पावर हर' इवेंट का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक बैंकिंग भागीदार केनरा बैंक, होम्योपैथी भागीदार एसबीएल सहयोगी प्रायोजक WOW और गिफ्टिंग पार्टनर सद्गुरु आयुर्वेद रहे.

इस कार्यक्रम का पूरा फोकस महिला सशक्तिकरण पर था. पिछले महीने 8 जून को यह कार्यक्रम होटल वेस्ट फोर्ट, मगदी रोड, राजाजीनगर, बेंगलुरु में आयोजित किया गया. सैकड़ों महिलाएं ने हेल्थ, ब्यूटी, न्यूट्रीशन और फाइनेंस के बारे में अपडेट होने के लिए कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

empower her
empower her

स्किन केयर सेशन

डॉ जगदीश पी., एमबीबीएस, डीडीवीएल, एफआरजीयूएचएस (त्वचाविज्ञान) कटिकेयर सेंटर, बेंगलुरु के संस्थापक, निदेशक मुख्य सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ हैं, जो महिलाओं को स्किन केयर सम्बंधित साइंटिफिक जानकारी प्रदान करते हैं. उन्होंने लड़कियों को त्वचा की देखभाल को कैसे महत्व देना चाहिए, उसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए, स्वास्थ्य खराब न हो इसके लिए क्या कदम उठाने चाहिए, इन सभी के बारे में विस्तार से बताया.

उन्होंने स्किन के 3 प्रकार यानी ड्राई, ऑयली और नॉर्मल का पता लगाने का तरीका  बताया और डॉक्टर की सलाह के अनुसार केमिकल मुक्त साबुन, फेस वॉश, स्क्रब आदि का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने सांवली रंगत वालों को अपनी स्किन केयर का तरीका भी बताया और भ्रमित करने वाले विज्ञापनों से दूर रहने की सलाह दी.

डा जगदीश ने त्वचा की देखभाल के साथ-साथ बालों से संबंधित सभी समस्याओं जैसे बालों की देखभाल, गंजापन की समस्या, बालों के झड़ने से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की. टोन्नू, विटिलिगो, ने इससे राहत की जानकारी दी. सामान्य तौर पर उन्होंने बताया कि लोगों को त्वचा में चमत्कारिक बदलाव लाने, गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने या सफेद दाग की समस्या के लिए रातोंरात त्वचा का रंग गोरा करने के किसी विज्ञापन पर विश्वास नहीं करना चाहिए, किसी कुशल विशेषज्ञ से इलाज कराना चाहिए, इसके लिए घर पर ही अच्छा पौष्टिक भोजन करना चाहिए. कार्यक्रम में आईं महिलाओं ने अपनी त्वचा की देखभाल और बालों की देखभाल से जुड़ी समस्याओं के बारे में अपनी शंकाओं का समाधान किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...