हाल ही में राधिका मर्चेट और अनंत अंबानी ने अपनी दूसरी प्री वेडिंग पार्टी इंजौय की. इस सेलिब्रेशन में राधिका का आउटफिट चारों ओर चर्चा का विषय बना रहा. अपने आउटफिट में उन्होंने वाइट शीयर ड्रैस पहनी थी. जो एक बौडी हगिंग नी लेंथ गाउन था. इस के साथ ही उन्होंने हाई हील्स को कैरी किया, जो जिम्मी चूं ब्रैंड की थी. ये एक लग्जरी ब्रैंड है. उन की हील्स पर 12 हजार क्रिस्टल थे. हील्स पर क्रिस्टल को 9 तरह से लगाया गया था. ये बेहद शाइन कर रहे थे. इस के फ्रंट पर हुआ पाइंटिड हार्ट शेप वाला डिजाइन कमाल का लग रहा था. इन हील्स की कीमत इंटरनेट पर 3.76 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये तो अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेट की हील्स की बात. मार्केट में ऐसी बहुत सी लग्जरी हील्स मौजूद है जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में हैं. आज हम इन्हीं लग्जरी हील्स के बारे में जानेंगे.

मून स्टार हील्स

लग्जरी हील्स की लिस्ट में सब से पहला नाम आता है मून स्टार हील्स का. इस हील को 2019 में माइड फैशन वीक में दुनिया के सामने पेश किया गया था. ये फैशन शो इटली में संपन्न हुआ था. इसे डिजाइन इन एमिरेट्स के हिस्से के रूप में पेश किया गया था. यह हील ठोस सोने से बनी है. इस के सामने की तरफ 30 कैरेट के हीरे लगे हैं. इस की कीमत 19.9 मिलियन डौलर रखी है जो भारत में करीब 1 अरब, 66 लाख रुपये है. यह एक सुपर लग्जरी ब्रांड है. यह आम लोगों के बस से बहुत दूर है.

डेबी विंगम डायमंड हाई हील्स

डेबी विंगम डायमंड हाई हील्स काफी खास है. इस में करीब 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती हैं. अगर हम इस कीमत की करें तो करीब 15.1 मिलियन डौलर है. भारतीय रुपये में इस की कीमत तकरीबन 1 अरब, 26 करोड़ रुपये है. इन में कई डिजाइन आते हैं. जो लोग लग्जरी हील्स का शौक रखते है उन के लिए यह बेस्ट आप्शन साबित हो सकती हैं. ये हील्स दुनिया के सबसे महंगे हील्स की लिस्ट में आती हैं. इन की कीमत ज्यादा जरूर है लेकिन यह देखने में काफी खूबसूरत लगती है. इस फुटवियर को खरीदना सभी के बस की बात नहीं है.

डायमंड से सजा फुटवियर

एक बार आप जब इस फुटवियर को देख लेंगे तो अपनी नजरें इस से हटा नहीं पाएंगे. ये फुटवियर डायमंड से बना हुआ है. इस हील्स में 15 कैरेट डी ग्रेड के हीरे जड़े हुए हैं. डायमंड हील्स की कीमत की बात करें तो इस की कीमत करीब 17 मिलियन डौलर यानि भारतीय करेंसी के अनुसार 124 करोड़ रुपए है. जो लोग डायमंड से बने फुटवियर पहनते हैं, वे इस में जरूर रुचि लेंगे. इस फुटवियर को अपने आउटफिट के साथ कैरी करने पर न सिर्फ आप स्टालिश और मौडन लगेंगी बल्कि आप किसी प्रिसेंस से कम भी नहीं लगेंगी.

स्टाइलिश लुक पाने में जितना हाथ कपड़ों का होता है, उतना ही हाथ हील्स का भी होता है. स्टाइलिश लुक न केवल लोगों को आप की ओर आकर्षित करते हैं बल्कि ये आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद करता है. लेकिन इस का नाता सिर्फ स्टाइल या मौडन लगने से नहीं है. इस के पीछे एक समाजवादी सोच घर करती है जो कहती है कि महिलाएं तुम ऊंची एड़ी वाली हील्स जरूर पहन लो लेकिन अपनी नाक
हमारे फैसलों के बीच में मत लाओ.

भारतीय समाज जो पुरुषवादी सोच से ग्रसित है चाहता है कि महिलाएं इन ऊंची एडियों की सैंडिलों में फंसकर रह जाए और अपने बारे में कुछ भी सोच ही न पाए. वे चाहते हैं कि महिलाएं घर परिवार तक सीमित रहे और जब कभी भी वह बगावत करें तो उन्हें गिफ्ट के तौर पर ऊंची एडियों वाली सैंडिल थमा दी जाए और उन का मुंह बंद कर दिया जाए.

ये पुरुषवादी समाज यही तो जानता है, महिलाओं का मुंह बंद कराना. सदियों से वह यही तो करता आया है. महिलाओं को अपनी दासी बनाना, उन्हें प्रताड़ित करना यही तो उस की खूबी है और इसी के चलते तो वह समाज का ठेकेदार बनकर बैठा है. असल में महिलाओं को अपने काबू में करने की सोच लिए बैठे पुरुषों और उन के समर्थकों को ये हजम नहीं होगा कि एक महिला उस से आगे निकल जाए. इसलिए वे अपने घर की महिलाओं को भेंट के रूप में हील्स देते हैं जो कि असल में हील्स नहीं उन के पैरों की बेडियां है. महिलाओं को इन बेडियों को अपनाना नहीं चाहिए. हां अगर वे इसे स्टाइल और कौफिडेंस के तौर पर देख रही है तो वे इसे बेझिझक अपना सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...