Grihshobha Inspire : वूमंस डे 2025 के खास मौके पर यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि सशक्त महिलाओं की परिभाषा गढ़ने वाली पत्रिका गृहशोभा की ओर से 20 मार्च को ‘Grihshobha Inspire Awards’ इवेंट का नई दिल्ली में आयोजन हो रहा है. यहां उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिनके उल्लेखनीय योगदान लाखों लड़कियों और महिलाओं को Inspire कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्यम से हमने सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि वे ‘किस महिला से इंस्पायर होती हैं’ ?, ‘सरकार से महिलाओं को लेकर उनकी उम्मीदें क्या है’ और ‘एक आम महिला को इंस्पायरिंंग वुमन बनने की राह में क्या बाधा है’? फरीदाबाद की ऋतु बजाज से की गई बातचीत –
इंस्पिरेशन के सही मायने
ऋतु बजाज से बेहतर कौन यह समझ सकता है कि इंस्पिरेशन के असली मायने क्या हैं ? ‘गृहशोभा इंस्पायर अवार्ड’ के सर्वे के दौरान हुई बातचीत में ऋतु ने बताया कि वह किरण बेदी से इंस्पायर्ड है. किरण बेदी की बोल्डनेस, बातों को कहने का उनका अंदाज उन्हें बहुत पसंद है. औनलाइन हिंदी टीचर ऋतु का मानना है कि आज भी अशिक्षा महिलाओं के विकास की राह की सबसे बड़ी बाधा है. अशिक्षा के बाद अलगअलग तरह के सोशल टैबू को भी वुमन इंपावरमेंट की राह की सबसे बड़ी बाधा मानती हैं.
हर महिला अचीवर
फरीदाबाद में रह कर बंगलोर, सिंगापुर, यूके के बच्चों को स्पोकन हिंदी का ट्यूशन दे रही ऋतु ने बताया कि महिलाओं अगर खुद पर संदेह करना छोड़ दें, तो वह अपने मुकाम को हासिल कर सकती हैं, खुद की क्षमता को जमाने के सामने ला सकती हैं. मिसेज मूवी का जिक्र करते हुए ऋतु कहती हैं कि उसकी लीड वुमन कैरेक्टर ने कभी अपने डांस के पैशन को किसी के साथ शेयर नहीं किया जबकि स्त्री को अपने मन में अपनी इच्छाओं को दबा कर नहीं रखना चाहिए. कोविड के दिनों में ऋतु ने अपनी क्लासेज शुरू की थी, उन्होंने कहा कि महिलाएं हार न माने, तो वह अचीवर हो सकती हैं.
फाइनेंस और स्किल ट्रेनिंग
ऋतु का मानना है कि जिस तरह से टेस्टी सब्जी बनाने के लिए उसमें कई तरह की सामग्री की जरूरत होती है उसी तरह से महिलाओं को अगर बढ़ावा देना है, तो सरकार को फाइनेंस की मदद करने के साथ ही स्किल्स से जुड़ी ट्रेनिंग भी देनी चाहिए साथ ही महिलाओं के हित के कानून बनाना चाहिए. इस सर्वे के बातचीत के तुरंत बाद ऋतु अपने औनलाइन क्लास से जुड़ गई.
‘गृहशोभा इंस्पायर अवार्ड्स’ इवेंट में रजिस्टर करने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.grihshobha.in/inspire/register