अंजू मोदी एक इंडियन ड्रैस डिजाइनर हैं जिन्होंने बाजीराव मस्तानी, रामलीला जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए कपड़े डिज़ाइन किये हैं. उन्हें 2016 में सर्वश्रेष्ठ कौस्ट्यूम डिजाइन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. वह वर्ष 1990 से भारतीय फैशन उद्योग का एक अभिन्न अंग रही हैं. इस फेस्टिवल सीजन अंजू मोदी ने बीबा के साथ साझेदारी कर नया एनचांटेड फारेस्ट कलेक्शन डिज़ाइन किया है जो काफी हट कर है. इस में मैटेलिक एवं फ्लोरल प्रिंट्स, उच्चस्तरीय हैंड एंब्रायडरी तथा सिल्क, चंदेरी, मखमल और मोडल जैसे उम्दा कपड़ों पर  बारीकी से किया गया ज़री का काम शामिल है. पेश है उन से की गई बातचीत के मुख्य हिस्से

सवाल- अपने इस कलेक्शन के बारे में बताइए.

मैं हमेशा यह सोच कर नएनए डिजाइन ट्राई करती हूं ताकि जो लोग मेरे कपड़े पहनने वाले हैं, उन के पौइंट औफ व्यू को समझते हुए कुछ नया औफर कर सकूं. इस के साथ ही जरुरत और ट्रेंडस का भी ध्यान रखती हूं. हर कोई फेस्टिवल्स ,बर्थडे पार्टीज, न्यू ईयर पार्टीज और वेडिंगस आदि में कुछ नया और फैशनेबल चाहता है. मेरे कपड़े इसी हिसाब से डिजाइन किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- खुशियां फैलाएं प्रदूषण नहीं

इस कलेक्शन का नाम हम ने शुरुआत से ही एक स्टोरीलाइन के तहत रखा और वह था एनचांटेड फारेस्ट. आजकल हम जो पार्टी करते हैं वह सामान्यतः पार्क, लाउन्ज आदि में काफी पेड़पौधों और लाइटिंग के बीच होते हैं. ऐसे में जब शाम के समय खूबसूरत लड़कियां कलरफुल कपड़े पहन कर निकलती हैं तो दूर से ही नजर आती हैं. ऐसी इवनिंग पार्टीज में ब्राइट कलर्स अलग ही लुक देते हैं और खिल कर उभरते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...