फैशन के बदलते दौर में अगर बात हो वेस्टर्न फैशन की तो आज के समय रिप्ड जींस एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है.रिप्ड जींस आमतौर पर घुटनों या फिर थाइज के पास से रिप्ड (फटी हुई) होती है. कैजुअल लुक के लिए रिप्ड जींस परफेक्ट ऑप्शन है. सेलिब्रिटीज तो इसे कैरी कर ही रहें है, आम लड़के और लड़कियों की भी पहली पसंद रिप्ड जींस ही है.
हाल ही में रिप्ड जींस तब और ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस पर एक कमेंट कर दिया. जिस पर मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल.
रिप्ड जींस विवाद
हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नशीले पदार्थों पर दो दिन के कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि महिलाएं आज फटी जींस पहन रही हैं. ऐसे में बच्चे क्या संस्कार सीखेंगे. इस बयान के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह को किया जा रहा है ट्रोल, महिला हस्तियों ने निकाली जम कर भड़ास.
सोशल मीडिया पर महिलाओं की भड़ास
अब तीरथ सिंह रावत के फटी जींस और संस्कार वाले बयान पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है. कई महिलाओं ने उनका विरोध किया है. जिसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सहमति से बना संबंध जब रेप में बदल जाए
गुल पनाग
अभिनेत्री गुल पनाग ने महिलाओं से रिप्ड जींस पहनने के लिए कहा और अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो में उन्होंने और उनकी बेटी ने रिप्ड जींस पहनी हुई है. गुल ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में बेटी की साथ सेल्फी शेयर की है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,”रिप्ड जींस लेकर आओ.”
इसके साथ उन्होंने ,RippedJeansTwitter का इस्तेमाल किया है. गुल पनाग के साथ कई महिला यूजर्स रिप्ड जींस में अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रही हैं. ट्विटर पर अब ‘हैशटैग रिप्ड जींस ट्विटर’ ट्रेंड कर रहा है.
नव्या नवेली
बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान का विरोध किया है. नव्या ने अब सोशल मीडिया पर रिप्ड जींस पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे कपडे़ बदलने से पहले अपनी मानसिकता को बदलिए. क्योंकि हैरान करने वाली बात सिर्फ इस तरह के संदेश हैं जो समाज में भेजे जा रहे हैं. मैं अपने रिप्ड जींस पहनूंगी. धन्यवाद… और गर्व से पहनूंगी.’ नव्या ने इसके साथ गुस्से वाला इमोजी भी बनाया है.
जया बच्चन
प्रसिद्ध अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का कहना है कि तीरथ पहले अपना कार्यभार संभाले. उन्हें कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री चुना गया है. जया ने कहा, “महिलाओं के कपड़ों से उन्हें जज करने वाले लोग महिलाओं के प्रति गलत सोच वाली मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “बहुत दुख की बात है कि 21वीं सदी में भी इतने ऊंचे पद पर बैठे लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं.”
स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘बलात्कार इसलिए नहीं होते क्योंकि महिलाएं छोटे कपडे़ पहनती हैं, बल्कि तीरथ सिंह रावत जैसे लोग अपनी ड्यूटी अच्छी तरह नहीं करते इसलिए होते हैं.’
सोना महापात्रा
भारतीय पार्श्वगायिका,संगीतकार और गीतकार सोना महापात्रा ने भी अपनी सोशल मीडिया पर अपनी दो फोटो शेयर की हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘नमी की वजह से मैं जींस नहीं पहन सकती और गर्मी भी है, लेकिन मैं अपनी रिप्ड टी-शर्ट और संस्कारी घुटना दिखाने में खुश हूं. जो लड़किया रिप्ड जींस पहनती हैं उन्हें भारत में किसी की भी अनुमति की जरूरत नहीं है. हम गौरवशाली कोणार्क, खजुराहो, मोढेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष की धरती पर हैं.’
ये भी पढ़ें- बदन संवारें कपड़े नहीं
कंगना रनौत
बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना ने अपने ट्वीट में बताया है कि रिप्ड जींस पहनते वक्त ऐसा न हो कि आप भिखारी लगने लग जाए. कंगना ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी फोटो शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों, इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं.