कहते हैं अगर आपके पास प्रतिभा है तो कामयाबी आपके कदम खुद चूमेगी. ऐसी ही एक खबर आई है यूपी गोठवां गांव से, जहां आराध्या त्रिपाठी नाम की लड़की के पास टैलेंट की कमी नहीं और ये बात तब साबित हो जाती है जब Google से उसे 56 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर मिलता है. दरअसल आराध्या ने कम उम्र से ही पढ़ाई में प्रतिभा दिखाई. वह पढ़ने लिखने में काफी तेज रही, बचपन से ही हमेशा आगे रहने की सोची. गांव में रहते हुए भी कोई कमी उनके पढ़ाई के आगे नहीं आई. सेंट जोसेफ स्कूल में अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने के लिए MMMUT में दाखिला लिया. आराध्या ने हर मुसीबत पार की.

एक गांव से गूगल तक का सफर आसान नहीं था, आराध्या के पिता वकील हैं और मां गृहिणी.  आराध्या ने कम उम्र से ही पढ़ाई में प्रतिभा दिखाई. सेंट जोसेफ स्कूल में अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के लिए एमएमएमयूटी में शामिल हो गईं. तब से उन्होंने न केवल विश्वविद्यालय में ही नहीं बल्कि पूरे तकनीकी उद्योग में अपनी पहचान बनाई है और Google में सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में  प्रतिष्ठित भूमिका प्राप्त की है. 2023 में, आराध्या ने स्केलर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया.

कंपनी में उनका कार्यकाल इस हद तक सफल रहा, कि उनकी इंटर्नशिप पूरी होने पर, स्केलर ने उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज दिया, जो एक अच्छी सैलरी थी, फिर भी उन्हें जल्द ही Google से एक बड़ा ऑफर मिला. अपनी इंटर्नशिप के दौरान, आराध्या ने काम करते हुए स्केलेबल उत्पादों और लाइव प्रोडक्शन ट्रैफिक को संभालने का व्यापक अनुभव प्राप्त किया. उन्होंने लिंक्डइन पर अपने कौशल के बारे में विस्तार से बताया है कि मेरे पास React.JS, React Redux, NextJs, टाइपस्क्रिप्ट, NodeJs, MongoDb, ExpressJS और SCSS जैसे कई टेक्नोलॉजी स्टैक पर मजबूत पकड़ और अनुभव है. लिंक्डइन पर आज कर हर कोई अपनी जॉब प्रोफाइल बनाता है, वैसे ही आराध्या ने भी बनाया. लिंक्डइन आजकल जॉब के लिए बहुत ही अच्छा साइट माना जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...