Writer- नम्रता पवार

दिल्ली प्रेस पब्लिकेशन की तरफ से गृहशोभिका ‘एम्पावर हर’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. 29 जून, दादर, मुंबई की वनमाळी सभागृह मे आयोजित यह कार्यक्रम बडे उत्साह के साथ हुआ. महिलाओ की चहेती पत्रिका गृहशोभिका ‘एम्पावर हर’ कार्यक्रम के लिए मुंबई, उपनगर, थाने, कल्याण, नवी मुंबई, बोरिवली, विरार, पालघर सें कई महिलांए इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थी. ११ बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बारिश का मौसम होकर भी १० बजे से कई महिलाये उपस्थित थी.

होस्ट रूपाली सकपाल के धमाकेदार निवेदन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. रूपालीने पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा सें सभी को रुबरू करवाया. साथ ही दिल्ली प्रेस प्रकाशन की सभी पत्रिकाए और प्रकाशन की शुरुवात का एक एव्ही दिखाया गया. ‘गृहशोभा’ और कार्यक्रम के प्रायोजकोंका भी एव्ही दिखाया गया.

सबसे पहले कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हास्पिटल की चीफ डायटीशियन डॉक्टर प्रतीक्षा कदमने डायट का महत्व समजाते हुए हार्मोनल प्रॉब्लेम्स, इंटरमिटेंट फास्टिंग, एक्सरसाइज इन सभी का महत्व समझाया. उन्होने आगे कहा की अगर महिला को एम्पॉवर किया तो वह पुरी दुनिया को एम्पॉवर कर सकती है. स्त्री एक शक्ती है. महिलाओं के शरीर में जो पॉवरफुल हार्मोन्स है, वह बाकी किसी को नही दिये है. आज हर एक महिला को हार्मोनल प्रॉब्लेम हैं. लेकिन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल हार्मोनल प्रॉब्लेम एक्झिट्स ही नही करती है. बडे हॉस्पिटल मे जाने के लिए लोग डरते है. लेकिन वहा पर हीं सही डायग्नोसीस होते है और उसके उपर उपाय किए जाते है. बडे बडे अस्पताल अच्छे पॅकेजेस देते है. उसका फायदा उठाईये.

अगर एक बार जब आपने हेल्दी लाईफ का स्वीकार किया तो मोटापा, पीसीओडी, डायबिटीज पुरी तरह निकल जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...