लुधियाना में 23 नवंबर 2024 को दिन में 11. 30 बजे होटल महाराजा रीजेंसी में दिल्ली प्रेस पब्लिकेशन की तरफ से ‘ गृहशोभा एम्पावर हर ‘ इवेंट का शानदार आगाज हुआ. यह गृहशोभा के साथ जुड़ कर महिलाओं के सीखने और सशक्तिकरण का एक खूबसूरत दिन था. तभी तो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई सभी महिलाएं बहुत उत्साह में नजर आ रही थी.
गृहशोभा के द्वारा कराए जा रहे ‘ गृहशोभा एम्पावर हर ‘ इवेंट्स का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, सौंदर्य और फाइनेंसियल प्लानिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करना है. स्किनकेयर और हेल्थ टिप्स से लेकर स्मार्ट सेविंग आईडियाज से परिचित कराना है. यह कार्यक्रम महिलाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया . दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ और बैंगलोर जैसे शहरों के बाद लुधियाना में यह इवेंट आयोजित किया गया.
इस इवेंट के सहयोगी प्रायोजक डाबर खजूर प्राश, स्किन केयर पार्टनर ला शील्ड और होम्योपैथी पार्टनर SBL होम्योपैथी थे. इवेंट के दौरान कई तरह के सेशन और गेम्स आयोजित किए गए.
12 बजे तक पूरा हाल भर गया था. महिलाओं का स्वागत स्नैक्स और चाय के साथ हुआ. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत वंदना ने अपने खूबसूरत अंदाज में किया और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा से दर्शकों को रूबरू कराया.
ब्यूटी और स्किन केयर सेशन
सब से पहले ब्यूटी और स्किन केयर सेशन की शुरुआत हुई. स्किनकेयर और ब्यूटी की दुनिया में एक प्रतिष्ठित नाम डॉ. मनीषा मित्तल है. ओरिसन सुपरस्पेशलिटी इनफर्टिलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर की निदेशक डॉ. मनीषा ने त्वचा और बालों की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए.
स्पोंसर्ड सेशन : डाबर( महिलाओं में आयरन की कमी पर सत्र)
डाबर खजूरप्राश द्वारा महिलाओं में आयरन की कमी और इस की अनदेखी की जाने वाली स्वास्थ्य समस्या पर बात की गई. यह समस्या ऊर्जा के स्तर, प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करती है. इस सत्र के लिए मंच पर डॉ. निहारिका वात्स्यारिया पहुंचीं जो आयुष आयुर्वेद और पंचकर्म अस्पताल, स्त्री रोग में अभ्यास करने वाली एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं और जिन के पास 8 वर्षों का अनुभव है. वह लुधियाना के गुरु नानक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं.
महिलाओं के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग और इन्वेस्टमेंट सेशन
इस सेशन में विशेषज्ञ देवेंद्र गोस्वामी ने महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्हें मनी मैनेजमेंट और फाइनेंसियल प्लानिंग में 21 से अधिक वर्षों का अनुभव है. उनके पास SCD गवर्नमेंट कॉलेज से स्नातक की डिग्री और PCTE से फाइनेंसियल प्लानिंग में मास्टर डिग्री है. उन्होंने शीर्ष बैंकों और बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है. आज वे ब्लूरॉक वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं.
उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए पैसे कमाना और उसे मैनेज करना करना सीखना क्यों जरूरी है. अपनी सैलरी का एक हिस्सा बचाना और उसे सही जगह निवेश करना आर्थिक स्वतंत्रता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है. निवेश के लिए ‘म्यूचुअल फंड’ में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एसआईपी के माध्यम से हर महीने एक छोटी राशि का निवेश किया जा सकता है. इसके साथ ही साथ जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा का महत्व समझाया. इस तरह महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकती हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं.
इस के बाद ला शील्ड द्वारा प्रायोजित गेम्स हुए. इन गेम्स में महिलाओं ने खुल कर हिस्से लिए और गिफ्ट्स जीते. इस में स्किन केयर से जुड़े सवाल पूछे गए.
स्पोंसर्ड सेशन : ला शील्ड स्किन केयर
इस सेशन के लिए डर्मेटोलॉजी और कॉस्मेटोलॉजी में 22 से अधिक वर्षों की अनुभव रखने वाली डॉ. अमन दुआ ने बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. वह एके क्लीनिक प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो हेयर ट्रांसप्लांट, चेहरे की सुंदरता, डर्मेटो-सर्जरी और एडवांस्ड कॉस्मेटोलॉजी में विशेषज्ञता रखती हैं. वह एसोसिएशन ऑफ़ हेयर रिस्टोरेशन सर्जन्स इंडिया की अध्यक्ष और बोर्ड गवर्नर के रूप में कार्यरत हैं. वह इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ हेयर रिस्टोरेशन सर्जन्स की फेलो भी हैं और IADVL और ACS(1) जैसे प्रतिष्ठित एसोसिएशन की सक्रिय सदस्य हैं.
एसबीएल सेशन
बीएचएमएस में स्वर्ण पदक विजेता और होम्योपैथी में एमडी डॉ. रिधिमा को 5 वर्षों से अधिक का अनुभव का अनुभव रखने वाली डॉ. रिधिमा लुधियाना में भगवान महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी काम करती हैं. उन्होंने महिलओं को मेनोपॉज से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की समस्याओं में होम्योपेथी किस तरह से कारगर है.
नूट्रिशनिस्ट सेशन
अंत में नूट्रिशनिस्ट सेशन के तहत सिमरत कथूरिया जो अवार्ड विनिंग डाइट एंड वेलनेस कोच हैं मंच पर आईं. सिमरत डाइट कंपनी की संस्थापक हैं, एक ऐसी कंपनी जिसने 10,000 से ज़्यादा लोगों की मदद की है चाहे वह वेट मैनेजमेंट हो, त्वचा और बालों का स्वास्थ्य हो या स्पोर्ट्स नुट्रिशन हो. उन्हें इस फील्ड में कई पुरस्कार मिले हैं. डायटीशियन सिमरत ने पोषण, फिटनेस और स्वास्थ्य पर महिलाओं को शानदार सुझाव दिए. उन्होंने महिलाओं को सही पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को समझाते हुए उनके जीवन के विभिन्न चरणों में संतुलित आहार, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने पर चर्चा की. महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया.
इस के साथ इवेंट अपने अंतिम चरण में पहुँच गया. महिलाओं ने भोजन का आनंद लेने के बाद पंजीकरण डेस्क से अपने गुडी बैग लिए और शानदार दिन बिता कर अपने घरों को चली गई .