आज स्मार्टफोन सभी के लिए एक बड़ी जरूरत बन चुका है. हाउसवाइफ से ले कर बड़ेबड़े बिजनैसमैनों तक को बिना स्मार्टफोन के कई कार्यों को करने में परेशानी होती है. लेकिन स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर लोगों को उस के बेसिक फीचरों के अलावा ज्यादा कुछ पता नहीं होता या कह लें
कि वे जानना ही नहीं चाहते, क्योंकि उन की जरूरत बेसिक फीचर्स की जानकारी से ही पूरी हो जाती है. लेकिन लोगों को नहीं पता कि स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स ऐसे होते हैं जिन की जानकारी होने से फोन को ‘हैंग’ होने और ‘वायरस अटैक’ जैसी बड़ी परेशानियों से बचाया जा सकता है.
जरा सोचिए, आप अपने क्लाइंट को एक जरूरी मेल भेज रहे हों और फोन हैंग हो जाए या फिर किसी जरूरी मैसेज को पढ़ने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन मैसेंजर बौक्स खुले ही नहीं. ऐसे में काम का जो नुकसान होता है वह तो होता ही है, लेकिन साथ ही होने वाली इरिटेशन ब्लडप्रैशर भी बढ़ा देती है. लेकिन इस समस्या की जड़ में वायरस ही होता है.
आप को यह जान कर हैरानी होगी कि इंटरनैट पर हर सैकंड नए वायरस का जन्म होता है और यह वायरस ही आप के मोबाइल में घुसपैठ कर उस की स्पीड को कम कर देता है, जिस से फोन हैंग होना शुरू हो जाता है. अत: इन बातों को ध्यान में रख कर आप अपने फोन को वायरस से बचा सकते हैं:
सिस्टम अपडेट
आप के फोन में कभी औपरेटिंग सिस्टम अपडेट का डायलौग बौक्स बन कर आए, तो उसे नजरअंदाज न करें, बल्कि सैटिंग में सिस्टम अपडेट पर जा कर देखें कि क्या आप के स्मार्टफोन के लिए कोई नया सिस्टम सौफ्टवेयर उपलब्ध है? यदि है तो उस में लेटर या नाऊ का बटन दिया गया होता है. आप को नाऊ बटन दबाना होगा. आप चाहें तो अपडेट हाइलाइट्स भी पढ़ सकते हैं. इस से आप जान सकेंगे कि इस नए सौफ्टवेयर से आप के फोन को क्या फायदे होंगे. दरअसल, पुराने ओएस में पैच न होने की वजह से वायरस ज्यादा अटैक करता है.