यदि आप अपनी पसंद से गृहिणी नहीं हैं, और सरकारी क्षेत्र में काम करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में आप जान सकती हैं की अपने समय का सदुपयोग एग्जाम निकालने के लिए कैसे कर सकते हैं. यदि आपकी कम उम्र में शादी हो गई है और आपको लगता है की सरकारी नौकरी पाने का सपना अधूरा रह गया है तो यह सही नहीं है. आप चाहें तो घरेलू काम के साथ साथ थोड़ा वक्त निकाल कर पढ़ाई भी कर सकतें हैं.
यदि आप सरकारी परीक्षा के लिए घर पर ही, बिना किसी कोचिंग का सहयोग लिए अध्ययन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए टॉप की सहायता से घर पर अध्ययन कर सकते हैं. गृहणी के लिए जरूरी है की सबसे पहले आप अपने दिन की योजना बनाएं. अगर आप घर पर रहेंगे तो आपके लिए पढ़ाई करना आसान हो जाएगा.
स्व-अध्ययन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. सुबह का समय पढ़ाई के लिए अच्छा रहेगा. जब आपके बच्चे स्कूल में हों और पति काम पर हों, तो आप उस समय का उपयोग पढ़ाई के लिए कर सकती हैं.
- आपको एक शेड्यूल बनाने की ज़रूरत है जिससे आप सभी घरेलू काम कर सकें और आपको पढ़ाई के लिए भी पर्याप्त समय मिल सके. इसलिए एक प्रभावी अध्ययन योजना बनाएं. एक अध्ययन योजना में केवल अध्ययन ही नहीं बल्कि इसमें अपने दैनिक कार्य जैसे की खाना, सोना, घरेलू काम, बच्चों व पार्टनर के लिए वक्त आदि भी शामिल करें.
- फिर आप उन सभी विषयों की एक सूची बनाएं जिनसे आप परिचित हैं और दूसरी सूची उन विषयों की जिनसे आप परिचित नहीं हैं. तैयारी शुरू करते समय उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करें जिनसे आप परिचित नहीं हैं. बाद में, उन विषयों का रिवीजन करें जिन्हें आप अच्छी तरह जानते हैं या ग्रेजुएशन के वक्त आपने उन टॉपिक्स पर पढ़ाई की हो.
- जिस भी परीक्षा की आप तैयारी कर रहे हैं, उसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम पर ध्यान जरूर दें. आप चाहें तो पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर को देख के भी आइडिया ले सकती हैं. इससे आपको एग्जाम पैटर्न समझने में आसानी होगी. और यह आप बिना घर से निकले या किसी कोचिंग को ज्वाइन किए ही अपने मोबाइल की सहायता से कर सकतीं हैं.
- तैयारी के दौरान याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बात ये है कि आप छोटे लेकिन अधिक बार होने वाले सत्र यथार्थवादी लक्ष्य निर्धारित करें. लगातार 5 से 6 घंटे खर्च करने के बजाय, अधिक उपलब्धि योग्य लक्ष्य बनाएं. आपके लिए पूरे दिन पढ़ाई कर पाना मुश्किल है लेकिन कोशिश करें कि आप दिन में दो बार पढ़ाई के लिए वक्त निकाल सकें.
- परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अध्ययन योजना का ठीक से पालन करें. योजना बनाना आसान है, लेकिन उस पर कायम रहना कठिन हो सकता है. अपनी नजरें हमेशा पुरस्कार पर रखें और अपनी तैयारी यात्रा के दौरान किसी भी चीज से आपका ध्यान भटकने न दें.
- तैयारी लगभग पूरी होने लगे तो आप साथ ही मॉक परीक्षा का प्रयास करें.
किसी भी परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका मॉक परीक्षा देना है. नियमित रूप से मॉक परीक्षा देने से आपको अपने परीक्षा भय से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और आपको वास्तविक परीक्षा देने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास मिलेगा. आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके लिए हर दिन एक मॉक परीक्षा देने की आदत बनाएं. - अखबार पढ़ना अपने रूटीन में जरूर शामिल करें, क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आपको देश विदेश में ही रही दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. चाय के साथ न्यूजपेपर पर जरूर गौर करें. चाहें तो सीरियल की जगह भी टीवी पर न्यूज चैनल ही देखें. इससे आपको सहायता मिलेगी.
- कॉन्फिडेंट रहें. जब आपके प्रिपरेशन के बारे में लोगों को पता चलेगा तो हो सकता है की आपको कई तरह की बातें सुननी पढ़ें जिससे आप डी-मोटिवेट हो जाएं लेकिन इन बातों को न तो दिल पर लें और न ही इनसे निराश हों. जब तक आपका पार्टनर और आपकी फैमिली आपको सपोर्ट कर रहे हैं, आपको दूसरों की बातों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इससे आपकी ही प्रिपरेशन में विघ्न पढ़ सकता है. इसलिए अपने डिसीजन पर कॉन्फिडेंट रहें और तैयारी रुकने न दें.
ध्यान दें: करियर योजना बनाना अच्छी बात है, लेकिन अपने निजी पलों को न गंवाएं. इसलिए अपने निजी जीवन का आनंद लेने के लिए भी समय निकालें ताकि आपके पार्टनर और बच्चों को भी वक्त मिल सके.