भारत की दूसरी सब से बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंडै मोटर इंडिया लिमिटेड की तो जैसे जीतने की आदत हो गई है. यह न सिर्फ ग्राहकों के दिलोदिमाग को, बल्कि ऐक्सपर्ट्स के दिलों को भी जीत रही है. साल 2014 से ह्यूंडै इंडियन कार औफ द ईयर का खिताब लगातार जीतती आ रही है. ऐसा करना आसान न था.
ग्रैंड आई 10, जिस ने कि 2014 में इंडियन कार औफ द ईयर का खिताब जीता था, वह शहरों में दौड़ने वाली एक छोटी कार से कहीं ज्यादा है. यह आरामदायक, प्रभावी और सभी जरूर सुविधाओं से लैस होने के साथसाथ हाइवे पर भी फर्राटे से दौड़ती है. इस के स्मार्ट ऐक्सटीरियर से लेकर शानदार व सुनियोजित तरीके से बनाए गए इंटीरियर तक, ग्रैंड आई 10 देती है ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव, आसान व सुविधाजनक मैनुअल गियर बौक्स, जोशीली मोटर और हलके स्टीयरिंग के चलते यह शहरी युवाओं के लिए एक परफैक्ट कार है.
एलीट आई 20 के फीचर्स तो और भी शानदार हैं. इसके प्रीमियम फीचर्स, गुणवत्ता और ऐक्सटीरियर को देखते हुए इसे एक कंप्लीट स्टाइलिश कार ही कहा जाएगा.
इसकी 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर हो या फिर 1.4 लीटर डीजल मोटर, दोनों ही बेहतरीन इंजनों में शुमार हैं. कार के अंदर की प्रीमियम फिनिशिंग, शानदार टच स्क्रीन आडियो, नेविगेशन यूनिट और 5 लोगों व उनके सामान के लिए अच्छा स्पेस, एलीट आई 20 के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो दूसरे कार निर्माताओं के लिए मिसाल पेश करते हैं. इन सब बातों को देखते हुए, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि एलीट आई 20 साल 2015 की इंडियन कार औफ द ईयर बनी.