कुन्दन बिजनेसमैन है और उसकी पत्नी नमिता घरेलू महिला है. कम पढ़ेलिखे होने के कारण नमिता को पैसों की लेनदेन कम ही समझ आता है. कुन्दन भी नहीं चाहता है कि उसकी पत्नी को बिजनेस या रुपएपैसे से जुड़ी चीजें समझ आए.
नमिता हर वक्त घर के कामों में लगी रहती है और अपने पति और परिवार के लिए अच्छाअच्छा खाना बनाती है. हालांकि कैरेक्टर के मामले में कुन्दन सही इंसान है, लेकिन पैसों और संपत्ति के मामले में वह अपनी पत्नी को धोखा देता है. जी हां, अगर एक पति अपनी पत्नी से पैसे या संपत्ति से जुड़ी चीजें छिपाता है, तो यह भी धोखा ही कहलाता है. आइए जानते हैं कैसे?
जब पिता से मिले पैसे पति अपने नाम करवाता है
आप मैरिड हैं और आपके पति ने अपने पिता से मिली संपत्ति को अपने नाम करवा लिया है, हालांकि पति यह भी कह सकता है कि उसके पिता के पैसे हैं, सिर्फ उसके हैं, लेकिन पतिपत्नी का हक समान होता है. अगर ऐसे में पत्नी को हिस्सा नहीं मिलता है, तो यह धोखा है.
पत्नी को बिना बताए किसी को पैसे देना
कई बार किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे की जरूरत होती है, ऐसे में पुरुष अपनी पत्नी को बिना बताए पैसे दे देते हैं, उन्हें लगता है कि यह मदद है, लेकिन आप अपनी पत्नी से इस बारे में चर्चा नहीं करते हैं, तो यह भी एक तरह का धोखा है.
खुद फैसला लेकर घर बेचना
आपने आसपास कई महिलाओं से सुना या पढ़ा भी होगा, फलां के पति ने घर बेच दिया अब उनके रहने का भी ठिकाना नहीं है. खुद फैसला लेकर घर बेचना गलत है. अगर कोई समस्या भी है, तो अपनी पत्नी से राय लें. घर बेचना या गिरवी रखना कोई हल नहीं है. अगर फाइनेंशियल प्रौब्लम से भी गुजर रहे हैं और घर बेचना जरूरी है, तो पत्नी से सलाह लें, अगर उसकी राजामंदी हो, तो ही आप अपना घर बेचें.
फिक्स डिपोसिट करते समय पत्नी के बजाय किसी और का नाम देना
कुछ पुरुषों को लगता है कि उनके पैसे पर सिर्फ उनका हक है. कुछ लोग पैसे फिक्स डिपोजिट या कोई इंश्योरेंस लेते हैं, तो नौमिनी में अपनी पत्नी का नाम देने के बजाय भाईबहन, मातापिता या किसी रिश्तेदार का नाम देते हैं.हसबैंडवाइफ के रिश्ते आपस में सही नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति आती है. लेकिन अगर कोई भी पति ऐसा करता है, तो यह बेवफाई है.
बीवी को बिना बताए सट्टेबाजी करना
सट्टेबाजी के जरिए जल्दी पैसा कमाने के लालच में लोग जल्दी ठगी के शिकार होते हैं. कई बार व्यक्ति करोड़ों के कर्ज में भी आ जाता है. अगर आपके पति आपको बिना बताए आनलाइन सट्टेबाजी खेलते हैं और बाद में पता चलता है कि वो लाखोंककरोड़ों रुपए हार गए हैं, ये सुनकर अचानक बड़ा झटका लगता है. सट्टेबाजी में हारने के कारण लोग आत्महत्या की तरफ भी कदम बढ़ाते हैं. पत्नी को बिना बताए सट्टेबाजी खेलना भी एक बड़ा धोखा है.