कौन कहता है कि भारतीय सैनिक मौज-मस्ती नहीं करते हैं. भारतीय सैनिक हर काम करने में माहिर होते हैं. जब दुश्मन को जवाब देना होता है तो मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं और जब मौज-मस्ती करने की बात आती है तो वह भी धमाकेदार तरीके से करते हैं. यह सही बात है कि उन्हें ज्यादा मौज-मस्ती करने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन जितना मिलता है उतने में ही खुलकर मस्ती करते हैं.

हालांकि इस समय सीमा के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. आये दिन भारतीय सेना को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी वह खुलकर जिंदगी जीने में यकीन करते हैं. भारतीय सैनिक सबसे कठिन हालात में भी रहकर देश की सीमा की रक्षा करते हैं.

उन्ही की वजह से देश के अन्य लोग चैन से सो पाते हैं और पब में जाकर पार्टी कर पाते हैं. अगर सीमा पर सैनिक नहीं होते तो यह सब शायद संभव नहीं होता. वह अपने जान की बाजी लगाकर दुश्मनों से टक्कर लेते हैं और देश की रक्षा करते हैं. इसके साथ ही जब कभी भी समय मिलता है तो दोस्तों के साथ मिलकर मस्ती भी करते हैं.

आज हम आपको भारतीय सेना के एक जवान का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें जवान ने एक खूबसूरत लड़की के साथ चिकनी चमेली गाने पर धमाकेदार डांस किया. दरअसल कुछ सिपाहियों के कहने पर एक सिपाही एक लड़की के साथ डांस करता है. हालांकि पहले तो वह काफी शर्माता है, लेकिन जब वह अपने रंग में आता है तो खुलकर डांस करने लगता है.

वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक सिपाही एक लड़की के साथ डांस कर रहा है, जबकि उसके साथी सैनिक उसका डांस देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. इन्ही में से एक साथी ने इस डांस का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते इस सैनिक का डांस सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर काफी वायरल हो गया था. हालांकि यह वीडियो भारत के किस स्थान का है, इसका पता नहीं चल पाया.

आप भी देखिए वीडियो…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...