लेखिका -स्नेहा सिंह

बहुत पुरानी कहावत है कि ज्ञान बहुत बड़ी शाक्ति है. ज्ञान का मतलब हमने जो शिक्षा ली है, मात्र वह नहीं, पढ़ाई करके जो सर्टिफिकेट पाए हैं या हमें जो सम्मान मिला है, वह सब नहीं. ज्ञान का मतलब रोज-रोज प्राप्त होने वाली नई-नई जानकारियां या समझ. रोज-रोज नई समझ मिलने से हमारा ज्ञान बढ़ता है. हम इसे ही कहते हैं अपडेट रहना.

आजकल जिधर देखो यही कहा जाता है कि यह इन्फार्मेशन का यानी सूचना का युग है. आपके पास जितनी ज्यादा सूचना होगी, आप उतनी ही ज्यादा सफलता किसी भी काम में पा सकते हैं. इन्फार्मेशन (सूचना) अगर हम इसे सीधे शब्दों में कहें तो अपने आसपास से लेकर शहर, राज्य और देश-दुनिया में क्या चल रहा है, इस सब की जानकारी रखना. फैशन से लेकर व्यसन और नौकरी-धंधा से लेकर एजूकेशन तक, हर क्षेत्र की जानकारी रखना. इन सभी क्षेत्रें में क्या नया हो रहा है, इसकी रोज-रोज की जानकारी होना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है.

मात्र अपने विषय का पूरा नॉलेज रखना, आपको अपने क्षेत्र में सफलता दिला सकता है. पर इसके अलावा अगर आसपास के समग्र जगत की जानकारी हो तो आपको यह आपके क्षेत्र में सर्वोच्च सफलता दिला सकती है. आप जिस क्षेत्र में काम कर रही हैं, इसके अलावा अन्य सभी बातों का ज्ञान जीवन में दूसरे अनेक मोर्चों पर सफलता दिला सकता है. वर्किंग वुमन हो या गृहिणी, अगर दुनिया भर की गतिविधियों की जानकारी है तो यह गुणवत्ता भरे निर्णयों के लिए अति महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- तो आप कब से दे रहे हैं अपने मोबाइल को वीकली ऑफ

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...