कोरोना ने सब को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है. ऐसे में हमारे पास 2 ही रास्ते हैं या तो हर समय इस समय को ले कर शिकायतें करते रहें या फिर इस समय का ऐसा उपयोग करें कि मन खुश हो जाए. क्यों न ऐसा कोई शौक फिर अपनाएं जो बाकी दिनों की भागदौड़ में कहीं पीछे छूट गया था.
चाहे अपनी स्क्रैपबुक पर काम करना हो या अपनी गार्डनिंग स्किल्स निखारनी हों, चाहे कोई बदलाव कर के घर की सैटिंग चेंज करनी हो, बहुत सारे ऐसे शौक हैं, जिन्हें अपना कर आप इस समय को फन टाइम में बदल सकती हैं.
समय का फायदा उठाएं
अगर आप सिलना या बुनना या कढ़ाई करना जानती थीं और एक अरसे से आप से यह शौक छूट गया है तो इस समय का फायदा उठाएं, क्रौस स्टिचिंग, आर्म निटिंग, लूम निटिंग और नीडल पौइंट से आप कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं. अपने प्रियजनों के लिए अच्छे, नए, अलग गिफ्ट्स तैयार कर के रख सकती हैं.
नेहा परेशान थी. मुंबई में अगस्त के महीने में जब उस ने एक बेटी को जन्म दिया तो लंबे लौक डाउन के चलते बेबी की कोई तैयारी ठीक से नहीं हो पाई थी. अब वायरस के डर से मार्केट जाने से बच रहे थे, बेबी के लिए छोटेछोटे कपड़े चाहिए थे. जो थे वे बारिश के चलते ठीक से सूख नहीं रहे थे.
नेहा को परेशान देख कर उस की पड़ोसिन अनीता ने कहा, ‘‘परेशान क्यों होती हो? मार्केट जा कर खतरा मोल क्यों लेना, मु झे कुछ अपने पुराने कपड़े दो, मैं उन से कुछ बना कर दे दूंगी.’’
नेहा हैरान हुई, ‘‘आप को सिलाई आती है, आंटी?’’
‘‘आती तो थी, पर अब सालों से कोई जरूरत नहीं पड़ी तो शायद प्रैक्टिस छूट गई होगी, पर कोशिश करती हूं.’’
कुछ अलग करें
नेहा ने अनीता को पुराने कुरते और सलवारें दे दीं. अनीता के घर पर उन के पति और बेटा वर्क फ्रौम होम में व्यस्त रहते. अनीता भी आजकल बहुत बोर हो रही थी. कुछ क्रिएटिव करना चाह रही थी पर सम झ नहीं आ रहा था कि क्या करे. अब नेहा की हैल्प करने के लिए कुछ बनाने की सोचते ही वह उत्साह से भर उठी. अनीता ने अपनी सिलाई मशीन साफ की. उसे फिर से काम करने लायक बनाने में उन्हें टाइम लगा. जल्द ही उन्होंने काम शुरू कर दिया.
पति और बेटे ने भी उत्साह बढ़ाया. 2 दिन के अंदर ही उन्होंने बच्चे की जरूरत के लिए कई कुछ बना दिया. नेहा और उस के पति अनिल हैरान हो कर उन्हें थैंक्स कहते रहे. उन की परेशानी देखतेदेखते ही खत्म हो गई. अनीता खुश थी कि उन का शौक फिर से काम आया.
अनीता की मशीन क्या निकली, एक जादू की छड़ी जैसे उन के हाथ आ गई. अब तो उन्होंने अपने लिए भी पुराने कपड़ों से लेटैस्ट टौप बना लिए. एक टौप जब पहन कर सब्जी लेने गईं तो वहां मिली सहेली ने टौप की तारीफ की और अपने लिए भी उसी तरह का एक टौप बनाने का आग्रह किया.
अनीता के लिए तो यह खुशी का पल था. सहेली नीता ने एक पुराना प्लेन कुरता भिजवा दिया. नीता के लिए अनीता ने यू ट्यूब से एक कढ़ाई की डिजाइन देख कर टौप में थोड़ी कढ़ाई भी कर दी. प्लेन टौप में हलकी सी कढ़ाई करते ही टौप की सुंदरता बढ़ गई. टौप और आकर्षक, मौडर्न लगने लगा.
नीता को भिजवाया तो वह बहुत प्रभावित हुई. एक से दूसरे इंसान, फिर तीसरे तक, धीरेधीरे बिल्डिंग में आसपास अनीता के हुनर के चर्चे होने लगे. लौकडाउन में फंसे लोगों की बहुत सी जरूरतें थीं. वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे और उन्हें ऐसी कुछ चीजों की जरूरत थी, जिन के बिना काम नहीं चल पा रहा था. अनीता के पास धीरेधीरे कुछ ऐसे काम आते गए. वे कढ़ाई भी खूब अच्छी करती.
उन्होंने कितने ही पुराने कपड़ों से नए कुशन सैट बना लिए. नए पिलो कवर्स बना लिए, काम पहले से ही आता था, गूगल और यू ट्यूब से कितनी ही मौडर्न चीजें सीखती गईं.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: मौनसून में घर की इन आदतों को बदलना है जरूरी
ऐसे बढ़ाएं आत्मविश्वास
ऐसा समय भी आया कि लौक डाउन धीरेधीरे खुलने के बाद भी उन्होंने घर के एक कोने में अपनी जगह ऐसी बना ली जहां वे आराम से काम करतीं. समय का उन्हें पता ही नहीं चलता और अब तो वे प्रोफैशनल हो गई थीं. लोग अब नईनई चीजें खरीदने लग गए थे. उन्हें भी मार्केट जाकर बीमारी का डर रहता, साफसुथरे घर से सामान लेने में उन्हें भी आराम ही दिखता. उन का अपना घर भी नयानया बदला सा दिखता. इतने दिनों से बो िझल हुए माहौल में घर में रखी नई चीजें अच्छी लगतीं.
अपने समय को एक नई भाषा सीखने में प्रयोग में लाएं. कोई नई भाषा सीखने के कई फायदे हैं. आजकल कई ऐप्स और औनलाइन प्रोग्राम्स चलते रहते हैं, जिन से जुड़ कर आप कोई भी नई भाषा सीख सकती हैं. सोशल डिस्टैंसिंग के समय नई चीज से जुड़ना आप को एक अच्छा अनुभव देगा.
जो भाषा आप सीख रही हैं, उस भाषा में सबटाइटल्स के साथ कोई शो या मूवी देखने में आप को मजा आएगा. अगर आप को किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमैंट में रुचि थी, तो आप अब फिर से उस का आनंद ले सकती हैं. इस से आप की क्रिएटिविटी और मैमोरी अच्छी होगी. शुरू में मुश्किल हो सकती है पर धीरेधीरे आप का आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा.
शौक से ऐंजौय
आजकल यू ट्यूब पर आप कुछ भी सीख सकते हैं. हर चीज का स्टैप बाय स्टैप वीडियो अवेलेबल हैं. कीमती समय बेकार इधरउधर की बातों में खराब करने से कुछ नहीं होता. कुछ क्रिएटिव कर के देखें, मानसिक और आर्थिक रूप से फायदा ही फायदा होगा. कोई भी नई चीज सीखना कभी नुकसानदायक नहीं होता.
आजकल तो फ्यूजन का जमाना है, नईपुरानी चीजें मिक्स कर के कुछ भी बनाएं. महिलाओं के लिए सिलाईकढ़ाई का शौक काफी अच्छा साबित होता है क्योंकि हर महिला में यह कला थोड़ीबहुत होती ही है. बस जरूरत होती है उसे निखारने की.
बस जरूरत है शौक की
आधुनिकीकरण ने इस शौक को जिस तरह से बढ़ावा दिया है, उस से अब यह चिंता नहीं रहती कि काम चलेगा या नहीं. इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कई कोर्सेज भी हैं, जिन की ट्रेनिंग शहरों से ले कर गांवों तक दी जाती है. हालांकि अभी महामारी का समय है, ऐसे में लोग ज्यादा बाहर निकलना नहीं चाहते, लेकिन चाहें तो घर पर रह कर भी महिलाएं इस समय का भरपूर प्रयोग कर सकती हैं. वे अपने इस हुनर के लिए कोर्स या फिर किसी ट्रेनर से औनलाइन ट्रेनिंग ले सकती हैं.
इस कला को सीखने के लिए उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं है, बस जरूरत है शौक की, लगन की. स्कोप की बात करें तो सिलाईकढ़ाई को फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत रखा जाता है. बौलीवुड से ले कर आम लोगों के जीवन में भी यह अपनी जगह बना चुका है. अब हरकोई स्टाइलिश दिखना चाहता है. इस के लिए पहनावे पर काफी ध्यान दिया जाने लगा है. कई महिलाएं इस कला में अपने हुनर को दिखा कर आज मशहूर फैशन डिजाइनर भी बन चुकी हैं.
कटिंग और टेलरिंग
इस फील्ड में आप कैरियर बनाना चाहती हैं तो आप को कटिंग और टेलरिंग के साथसाथ डिजाइनिंग का ज्ञान भी होना चाहिए. इस के साथ ही आप को मार्केट में आ रही कपड़ों की नएनए डिजाइनों की जानकारी और उन्हें तैयार करने का हुनर भी आना चाहिए. अब तो आप यू ट्यूब की हैल्प से बहुत कुछ सीख सकती हैं.
अकसर महिलाएं घर से बाहर जा कर सीखना नहीं चाहतीं. ऐसी स्थिति में यू ट्यूब उन के लिए सिलाईकढ़ाई सीखने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है. यहां पर आप को अनेक प्रकार के वीडियो मिल जाएंगे. इस के अलावा आप को अगर किसी भी तरह की प्रौब्लम आती है तो आप नीचे कमैंट करके पूछ भी सकती हैं.
इस हुनर को सीखने का यह सब से सस्ता तरीका है. सब से बड़ी बात यह है कि आप यहां पर कई तरह के वीडियो देख सकती हैं जैसे आप को अगर अपने कुरते सिलने हैं तो आप कुरते सिलने के कई तरीके यहां देख सकती हैं और सबकुछ फ्री ही होगा. सिलाईकढ़ाई सीखने के बहुत फायदे हैं जैसे पैसे की बचत होती है, आप अपनी पसंद के कपडे़ सिल सकती हैं. आप को पूरी आजादी रहती है, टेलर के पास जाने में समय खराब नहीं होता है, जितनी जल्दी आप को जरूरत है, आप खुद सिल सकती हैं, टेलर तो लंबा टाइम दे देता है. यह आप की कमाई का साधन बन सकता है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इस मौनसून में लें Waterfall का मजा
आत्मनिर्भर होना जरूरी
एक महिला का आत्मनिर्भर होना बहुत अच्छी बात होती है. मुंबई में जन्मी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा. कभी उन्होंने सिलाई का बिजनैस 2 मशीनों की हैल्प से शुरू किया था, लेकिन आज पूरी दुनिया उन का नाम जानती है. उन के ब्रैंड दुनियाभर में फेमस हैं.
उन का नाम 2017 की सब से पावरफुल बिजनैस वूमंस में गिना जाता है और आज वे दुनिया की सफलतम महिलाओं की गिनती में आती हैं. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी छोटी बहन के साथ मिल कर घर की बालकनी के अंदर ही यह काम शुरू किया था.
आप भी अपने अंदर यह शौक दबने न दें. टीवी के फालतू अंधविश्वास बढ़ाने वाले प्रोग्राम देखना छोड़ कर कुछ नया सीखें, आगे बढ़ें, अपना समय कुछ सार्थक करने में लगाएं. आप को कई फायदे होंगे.